रायगढ़, 01 सितंबर। सड़क में डेरा डाले गौवंश से मोटर सायकिल टकराने की घटना में मीनाबाजार से घर वापस जा रहे कारपेंटर युवक की जान चली गई। वहीं, मृतक के दो दोस्त बाल-बाल बच गए। यह हादसा पुसौर थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुसौर के ग्राम सेमरा में रहने वाला पवन कुमार आत्मज उग्रसेन मालाकार (26 वर्ष) बढ़ाई काम करता था। बीते बुधवार देर शाम पवन अपने दो साथियों को लेकर मोटर सायकिल से रायगढ़ आया और मीनाबाजार गया। देर रात तक दोस्तों के साथ घूमने के बाद पवन समेत तीनों युवक घरवापसी के लिए रवाना हुए।












बताया जाता है कि ग्राम सूपा के पास मुख्य मार्ग में घुमंतू गौवंश डेरा डालकर बैठे थे। ऐसे में रात का अंधेरा होने के कारण बाईक सवार युवकों को मवेशी नहीं दिखा और जबतक वे कुछ समझ पाते, इसके पहले मोटर सायकिल गाय से टकरा गई। गौवंश से बाईक भिड़ते ही उसमें सवार तीनों युवक गिर गए। इस हादसे में पवन का हाथ-पांव छिल गया तो उसके दोनों साथी बाल-बाल बच गए। तदुपरांत, किसी को गंभीर चोटें नहीं आते देख पवन को घर में छोड़कर उसके दोस्त चले गए।





गुरूवार दोपहर अचानक पवन की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर आए।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार में एक्सरे वगैरह किया तो पवन के शरीर मे अंदरूनी चोटें पाए जाने पर सघन उपचार शुरू किया, मगर वह बच नहीं सका और दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे उसकी सांसों की डोर टूट गई। शुक्रवार सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद मर्ग कायम करने वाली पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।



