Skip to content
Home | रायगढ़-खरसिया हाईवे में पेड़ से भिड़ी बाईक, युवक की गई जान

रायगढ़-खरसिया हाईवे में पेड़ से भिड़ी बाईक, युवक की गई जान

रायगढ़, 4 मार्च। हादसे की डगर माने जाने वाले रायगढ़-खरसिया हाईवे में सक्ती से तमनार लौट रहे युवक की मोटर सायकल एक पेड़ से इस कदर भिड़ी कि जिंदल हॉस्पिटल में इलाज के बाद भी उसकी मौत हो गई। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर किसी घर के चिराग बुझने का यह दुखद प्रसंग भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तमनार के डोंगाढकेल में रहने वाला होरीराम सिदार आत्मज दयाराम सिदार (36 वर्ष) विगत 26 फरवरी को निजी काम से मोटर सायकिल लेकर सक्ती जिले का ग्राम पतरापाली गया था।

वहां से घरवापसी के दौरान भूपदेवपुर के समीप केराझर में मोटर सायकिल की गति अपेक्षाकृत अधिक होने की वजह से होरीराम न चाहते हुए भी हाईवे किनारे पेड़ से टकरा गया। बताया जाता है कि पेड़ से बाईक के जोरदार भिडऩे से युवक को गंभीर चोटें आने पर वह असहाय पड़ा रहा। ऐसे में राहगीरों ने मौके की नजाकत को भांप दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी तो एम्बुलेंस की मदद से होरीराम को नजदीकी ओपी जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाकर दाखिल कराया गया।

एक्सपर्ट डॉक्टर्स के सघन उपचार के बावजूद शरीर के बाहरी के अलावे अंदरूनी भागों में गंभीर चोटें आने के चलते जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहे युवक शुक्रवार शाम चल बसा। फिलहाल, जिला चिकित्सालय में शनिवार सुबह पीएम कराने वाली कोतरा रोड मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.