रायगढ़, 3 मार्च। सूरजगढ़ पुल के पास डिवाइडर में बेकाबू बाईक टकराने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, मेकाहारा में उसके साथी की हालत गंभीर है। बेलगाम रफ्तार के कहर का यह मामला पुसौर क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुसौर के ग्राम सराईपाली में रहने वाला सुनील चौहान पिता जयपाल (25 वर्ष) गांव के अपने साथी रंजीत पोबिया को गुरुवार शाम होंडा साइन मोटर सायकल से परसरामपुर लेकर गया था। देर रात तकरीबन 11 बजे दोनों युवक घरवापसी के लिए निकले थे कि परसरामपुर मोड़ पर डिवाइडर को चालक नहीं देख सका और उनकी बाईक की रफ्तार अपेक्षाकृत तेज होने के कारण वह इस कदर टकराई कि गाड़ी क्षतिग्रस्त होने के साथ सुनील और रंजीत बुरी तरह जख्मी हो गए।
वहीं, डिवाइडर के पास रक्तरंजित हालत में असहाय पड़े युवकों को देख लोगों की भीड़ लगी। ऐसे में परिचितों द्वारा घायलों की पहचान करने के बाद बदहवास परिजन आनन-फानन में वाहन व्यवस्था कर दोनों युवकों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाने निकले। चूंकि, रोड एक्सीडेंट में सुनील के शरीर के बाहरी के अलावे अंदरूनी भागों में गंभीर चोटें आई, इसलिए जिंदगी और मौत के बीच चन्द सांसें गिनते गई उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। हालांकि, मेकाहारा पहुंचने पर डॉक्टर्स ने प्राथमिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, सघन उपचार के बावजूद रंजीत की दशा खतरे के दायरे में बताई गई है। शुक्रवार सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपते हुए पुलिस मर्ग कायम करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
