रायगढ़, 10 मार्च। होलिका दहन की शाम मोटर सायकिल की गिरफ्त में आने से कबाड़ सामान लेने निकले एक युवक की मौके पर ही प्राण पखेरू उड़ गए। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर किसी घर के कमाऊ सदस्य की बलि चढ़ने के यह मामला धरमजयगढ़ का है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दुर्गापुर गौरनगर में रहने वाला निमाई मंडल आत्मज निखिल मंडल सायकल से कबाड़ सामान खरीदने निकलता था। मंगलवार यानी होलिका दहन की शाम तकरीबन 7 बजे निमाई सायकल से दुर्गापुर के पुरानी बस्ती की तरफ गया था। इस दौरान पतरा पारा निवासी कैलाश खूंटे की मोटर सायकिल की गिरफ्त में आने से वह इस कदर गिरा कि माथे के दाहिने भाग से खून निकलते ही मौके पर वह गिर गया।
वहीं, निमाई के भाई निताई मंडल को सडक़ दुर्घटना की सूचना मिली तो वह तत्काल पुरानी बस्ती पहुंचा और रक्तरंजित हालत में बेसुध पड़े अपने भाई को उठाकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया तो चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के प्रत्यक्षदर्शी उत्तम साना ने निताई को बताया कि कैलाश खूंटे की बाईक से हादसा हुआ। फिलहाल, मृतक के भाई निताई मंडल की शिकायत पर धरमजयगढ़ पुलिस ने बाईक चालक के खिलाफ भादंसं की धारा 304 ए के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया है।
