Skip to content
Home | हाईवे के किनारे खड़ी ट्रेलर से बाईक भिड़ी, युवक की मौत

हाईवे के किनारे खड़ी ट्रेलर से बाईक भिड़ी, युवक की मौत

रायगढ़। हादसे की डगर कहे जाने वाले रायगढ़-खरसिया हाईवे में देर शाम खड़ी ट्रेलर से मोटर सायकिल भिडऩे की घटना में एक बेगुनाह युवक की मौके पर ही असमय जीवन ज्योत बुझ गई। यह दुखद हादसा भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस छानबीन कर रही है। सूत्रों के मुताबिक मूलत: बिहार निवासी मोहम्मद वाहिद वल्द मो. सुल्तान (32 वर्ष) भगवानपुर में किराए का मकान लेकर परिवार के साथ रहते हुए श्रीकृष्ण अर्थ मूवर्स केराझर में काम करता था।

रविवार देर शाम लगभग साढ़े 7 बजे वाहिद परसदा से भगवानपुर वापसी के लिए मोटर सायकिल लेकर निकला था। इस दौरान भूपदेवपुर स्थित लक्की ढाबे के सामने सडक़ किनारे अंधेरे में खड़ी ट्रेलर (क्रमांक-सीजी 13 एएस 0674) को वह नहीं देख पाया। बताया जाता है कि बाईक सवार वाहिद जब लक्की ढाबे के पास से गुजरा तो सामने आ रही गाड़ी की हेड लाईट की आंखें चौंधियाने वाली रोशनी की वजह से वह रोड किनारे खड़ी ट्रेलर को नहीं देख सका। ऐसे में मोटर सायकिल युवक ट्रेलर से इस कदर टकराया कि सिर में गंभीर चोट लगते ही खून बहने लगा और चन्द सांसें गिनते ही वाहिद का शरीर शांत पड़ गया।

देर शाम हाईवे में हुए इस दर्दनाक हादसे से आसपास के लोग सकते में आ गए। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आई भूपदेवपुर पुलिस एम्बुलेंस से वाहिद के शव को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची और मच्र्यूरी रूम में रखवाया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद वर्दीधारियों ने वाहिद की लाश को कफन-दफन के लिए शोकाकुल परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक के बहनोई खातिब आलम की सूचना पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।