Skip to content
Home | Raigarh News : एनएच में आमने-सामने भिड़ी बाईक, पति की मौत, 2 बच्चे के साथ दिव्यांग पत्नी जख्मी

Raigarh News : एनएच में आमने-सामने भिड़ी बाईक, पति की मौत, 2 बच्चे के साथ दिव्यांग पत्नी जख्मी

रायगढ़। हादसे की डगर कहे जाने वाले रायगढ़-सारंगढ़ नेशनल हाईवे में दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत होने से पति की मौत हो गई। वहीं, दिव्यांग बीवी अपने 2 मासूम बच्चों के साथ जख्मी हालत में अस्पताल में है। यही नहीं, दूसरे बाईक चालक की दशा गंभीर होने पर उसे रायपुर रेफर किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्थानीय सोनिया नगर निवासी महेंद्र निषाद आत्मज लक्ष्मीकांत (46 वर्ष) चंद्रपुर में अपने एक रिश्तेदार की तबियत खराब होने पर उसे देखने के लिए दिव्यांग पत्नी और दो बच्चों को रविवार को मोटर सायकिल से लेकर गया था। बीमार का कुशलक्षेम पूछने के बाद निषाद परिवार के चारों सदस्य शाम में रायगढ़ वापसी के लिए रवाना हुए। बताया जाता है कि डभरा के ग्राम बरहामुड़ा निवासी सुभाष कुमार उरांव की मोटर सायकिल बड़े भंडार और कठली के बीच महेंद्र की गाड़ी से भिड़ गई।

दो मोटर साइकिलों के आमने-सामने टकराने की हृदय विदारक घटना में निषाद परिवार के चारो सदस्य और सुभाष बुरी तरह जख्मी हो गए। लोगों ने घायलों की मदद करते हुए 112 नंबर डायल कर सूचना दी। कुछ देर में एम्बुलेंस आने पर सभी घायलों को रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद सघन उपचार के दौरान महेंद्र की जीवनज्योत बुझ गई तो सुभाष की दशा में लगातार गिरावट को देख उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं, घर के मुखिया की जान जाने के बाद दिव्यांग विवाहिता और उसके दोनों बच्चों का इलाज जारी है। फिलहाल, अस्पताल की तहरीर पर पुलिस भादंवि की धारा 279, 337, 304 ए के तहत मामले को पंजीबद्ध करते हुए जांच पड़ताल में जुटी है।