Skip to content
Home | Raigarh News : आमने-सामने भिड़ी बाईक, मेला देखकर लौट रहे युवक की मौत

Raigarh News : आमने-सामने भिड़ी बाईक, मेला देखकर लौट रहे युवक की मौत

रायगढ़। आमने-सामने मोटर सायकिल भिड़ने की घटना में मेला देखकर लौट रहे एक युवक इस कदर जख्मी हुआ कि मेकाहारा में उसकी जिंदगी असमय खत्म हो गई। बेलगाम रफ्तार के कहर से किसी घर के चिराग बुझने का यह दुखद प्रसंग खरसिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जोबी चौकी अंतर्गत ग्राम डोमनारा में रहने वाला बंधन कुमार यादव पिता पारस राय (20 वर्ष) सोमवार देर शाम घर से मोटर सायकिल लेकर मेला देखने जाने के लिए रामपुर रवाना हुआ। मेले का लुत्फ उठाने के बाद रात में वह घर वापस हो रहा था तभी काफरमार के पास एक अन्य बाईक चालक से उसकी भिड़न्त हो गई। दो मोटर सायकलों की टक्कर होने से बंधन घायल होकर गिरा तो आरोपी चालक उसकी मदद करने की बजाए पकड़े जाने के डर से नौ दो ग्यारह हो गया।

वहीं, राहगीरों ने क्षतिग्रस्त मोटर सायकिल के साथ बंधन को बुरी तरह जख्मी हालत में तड़पते देख मौके की नजाकत को भांप 112 नंबर डायल कर मदद मांगी तो एम्बुलेंस से उसे खरसिया के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया। ऐसे में बंधन को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। फिर भी चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद जिंदगी और मृत्यु के बीच संघर्षरत युवक ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। फिलहाल, जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए यादव परिवार को सौंपने वाली पुलिस मर्ग कायम करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।