Skip to content
Home | 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का भूमिपूजन रायपुरा में कल

24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का भूमिपूजन रायपुरा में कल

सक्ती। रायपुरा में फरवरी महीने में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ होना है, जिसका भूमिपूजन 15 जनवरी को होना है। इस संबंध में यज्ञ समिति ने बताया कि गायत्री परिवार के तत्वावधान में 24 कुण्डीय महायज्ञ का 4 दिवसीय आयोजन 24 से 27 फरवरी में होना है, जिसके लिए 15 जनवरी को भूमिपूजन रखा गया है। इस महायज्ञ का भूमिपूजन जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा के हाथों किया जाना है। वहीं पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा सहित सक्ती के पूर्व विधायक, जिला पंचायत सदस्य टेकचंद चंद्रा सहित ग्राम सरपंच सहित गायत्री परिवार के भैया एवं बहनों सहित गांव एवं आसपास के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में होगा।