वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म भेड़िया का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होना शुरू हो गया है। इसके ट्रेलर में वरुण धवन का बेहद ही खौफनाक अंदाज देखने को मिला है। वहीं कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जो कि काफी दमदार था, जिसके बाद फैंस इसके ट्रेलर को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।
टीजर और पोस्टर को मिली दमदार सफलता के बाद अब निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में एक ओर तो कॉमेडी देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी ओर वरुण धवन का एक्शन अवतार भी नजर आ रहा है। ट्रेलर देखने के बाद साफ तौर से पता लगता है कि वरुण धवन को एक भेड़िया काट लेता है, जिसके बाद उनके अंदर बदलाव होने लगते हैं।
धीरे-धीरे वरुण धवन इच्छाधारी भेड़िया बनने लगते हैं। ट्रेलर में जंगल में कांड हो गया गाना भी है, जो कि एक बढ़िया डांसिंग नंबर बन सकता है। भेड़िया का ट्रेलर इसलिए भी खास है क्योंकि आज वरुण धवन को बॉलीवुड में 10 साल पूरे हो गए हैं। वरुण धवन की चमकती हुई आंखें और आग की लपटें भेड़िया की झलक दिखा रही है। इस फिल्म के ट्रेलर में वीएफएक्स का बखूबी इस्तेमाल कर सस्पेंस और थ्रिलर क्रिएट करने की कोशिश की गई है।
ट्रेलर ने फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। बता दें कि इससे पहले भेड़िया के टीजर को फैंस ने खूब पसंद किया था। अब उम्मीद है कि ट्रेलर भी फैंस को पसंद आएगा। बता दें कि ये फिल्म 25 नवंबर को हिंदी, तेलुगु और तमिल में 2 डी, 3 डी में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
