सरकार चलाना भूपेश बघेल की बस की बात नहीं-धरमलाल कौशिक
विरोध के भय से एफ आई आर करवा रहे भूपेश बघेल-ओपी चौधरी
रायगढ़। तीन दिवसीय शंखनाद परिवर्तन यात्रा के दूसरे दिन की शुरुवात माँ बंजारी(तराईमाल) से आशीर्वाद लेकर प्रारंभ हुई।सुबह से ही यहाँ कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना प्रारंभ हो गया था,तय समय मे यहाँ से यात्रा शुरू हुई।यात्रा शुरू होने से पूर्व माँ बंजारी मंदिर के पवित्र प्रांगण में तराईमाल के सैकड़ों युवाओं ने भाजपा का दामन थामा,इनमें से अधिकांश युवाओं की श्रद्धा कांग्रेस में थी लेकिन युवाओं से किए गए वादों को प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आज तक पूरा नहीं किया,सिर्फ सत्ता प्राप्ति के लिए इस सरकार ने युवाओं से झूठे वादे कर डाले थे सत्ता प्राप्ति के बाद युवाओं के हित मे कोई कार्य नहीं हो पाया।साथ ही युवाओं के प्रेरणा स्रोत ओपी चौधरी के द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर इन युवाओं की आस्था भाजपा से जुड़ी।
आज यहाँ ओपी चौधरी,जिला भाजपा के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल,शंखनाद परिवर्तन यात्रा के प्रभारी सत्यानंद राठिया,वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर गुप्ता,पूर्व विधायक विजय अग्रवाल,पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति राठिया,युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत,जिला भाजपा के महामंत्री अरुणधर दीवान,सतीशचन्द्र बेहरा के द्वारा भगवा गमछा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर इन युवाओं को विधिवत भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।इस अवसर पर सतीश चंद्र बेहरा,रमेश बेहरा,श्रीमती शांता साय, श्रीमती गीतांजलि पटनायक,बंशी चौधरी,जतिन साव,श्रीमती सहौद्रा दुर्गेश राठिया,श्रीमती रोहणी बसंत राठिया,श्रीमती स्नेहलता सिदार,श्रीमती तारा देहरी,महेश उरांव,पितरु मालाकर,पंचराम मालाकर,घनश्याम मालाकर,गोपाल मालाकर,श्याम मालाकर,उमेश मालाकर,सरपंच श्रीमती लक्ष्मी भगत,सुभाष मित्तल,अरुण राय,संतोष यादव,अशोक पटेल,उद्धव भगत,सुखसागर,महेश भोय,गिरजा शंकर पटेल,ललित यादव,बबलू पटेल एवं चक्रधर राठिया उपस्थित रहे। यहाँ से यात्रा जब तराईमाल पहुँचीं तो वहाँ सैकड़ो ग्रामवासी पहले से अपने नेताओं की प्रतीक्षा में खड़ी थी,यहाँ सारे लोगों का स्वागत अभिनंदन किया गया।
यहाँ उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विधामसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक जी ने कहा कि हम सभी यहाँ पदयात्रा को जरूर आए हैं,पर यहाँ आकर तो हम सबको सड़क ही ढूढना पढ़ रहा है।जिस सड़क को हमारे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी ने बनवाया था उस सड़क को मरम्मत कराने की भी औकात इस सरकार के पास नहीं है।लोग कहते है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क लेकिन यहां ना सड़क पर गड्ढा है ना गड्ढे पर सड़क, यह दोनों नहीं मिल रहा पूरी की पूरी सड़क नंदा गई है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीबों के आवास के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की थी परंतु यहां की भूपेश सरकार नहीं चाहती कि गरीबों को आवास मिले इसलिए गरीबों को आवंटित मकान की राशि रोक दी गई है। पूरे देश में इस योजना से मकान बन रहे हैं लेकिन हमारे प्रदेश में गरीबों के लिए आवास नहीं बना रही सरकार, प्रदेश को चलाने में पूरी तरह से असमर्थ भूपेश बघेल प्रदेश में अपराध को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं।
तराईमाल में स्वागत अभिनंदन के बाद यात्रा ग्राम गेरवानी पहुँचीं जहाँ ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती चमेली सिदार के नेतृत्व में ग्रामवासीयों ने यात्रा दल का ऐतिहासिक स्वागत किया। यहाँ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री यूथ आइकान ओपी चौधरी ने कहा कि जब से छतीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है तब से हमारे प्रदेश में चारों ओर भ्रष्टाचार का आलम है,पूरे प्रदेश में माफियाराज चल रहा है।गरीबो के आवास छिनने का काम यह निकम्मी सरकार कर रही है,पूरे प्रदेश की सड़कें बेहाल है,इन्ही सारे विषयों को इस गूंगी बहरी सरकार तक पहुचाने के लिए हम एवं हमारे प्रदेश के अन्य नेता साथ मिलकर ,घरघोड़ा से रायगढ तक 50 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहें है।आज यात्रा का दूसरा दिन है और इस यात्रा में उमड़ रही ग्रामीणों जनसैलाब स्वतः ही इस बात की गवाही दे रही है कि आमजनमानस इस सरकार से अब कोई उम्मीद नही लगाएगी,जनता के सुख दुख में सहभागी होने के बजाए हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने आकाओं को खुश करने में ही अपनी सारी शक्ति लगा रखे है।जनता आने वाले चुनाव में इन्हें अवश्य सबक सिखाएगी।
यहाँ स्वागत करने वालों में मंडल अध्यक्ष रामश्याम डनसेना,विजय डनसेना,सुरेश अग्रवाल,प्रमोद भट्ट,मुकेश अग्रवाल,श्रीमती संतोषी भट्ट,श्रीमती अगरमती, श्रीमती कमलाबाई,श्रीमती तिहारिन, श्रीमती मोहरमती सिदार,श्रीमती लष्मीन कंवर,श्रीमती अर्चना महंत, श्रीमती बसंती राजपूत,राजेश अग्रवाल,कन्हैया यादव,गोपाल सिदार, तुलसीराम, गोपाल भट्ट, दिलीप सिदार,जटा शंकर चौधरी, शंकर पासवान,लालकिशोर महतो,हरिश्चंद्र साव, उपस्थित रहे।
यात्रा जब ग्राम लाखा पहुँचीं तो यहाँ उपस्थित लोगों ने भी यात्रा दल का पुष्पमालाओं से स्वागत किया।यहाँ उपस्थित लोगों संबोधित करते हुए लोकप्रिय सांसद श्रीमती गोमतीसाय ने कहा कि हमारे इस शंखनाद परिवर्तन यात्रा में जो हर जगह हम लोगों को ग्रामीण जनता का समर्थन एवं आशीर्वाद मिल रहा है वो हमारी सबसे बड़ी ताकत है।आदिवसियों के हित की बात करने वालों की हकीकत अब पूरे प्रदेश की जनता जान गई है कि कैसे आदिवासियों के आरक्षण में कटौती हो गई और यह सरकार मुक़दर्शन बने सब देखती रही।हम आदिवासी बहुत ही सरल एवं सच्चे होते है लेकिन विश्वासघात का बदला हम वक्त आने पर जरूर इस निकम्मी सरकार से लेंगे।
लाखा के स्वागत कार्यक्रम में प्रकाश त्रिपाठी,गनपत सा,सुनील गुप्ता,ललित गुप्ता,दामोदर गुप्ता,देवसिंह सिदार,मुकेश गुप्ता,नवीन गुप्ता,कृष्णा केरकेटा,अंकित तिवारी, ज्योति दास,कृष्णा गुप्ता, सनातन यादव,नीरज सा,भूपेंद्र सा,महिनन्दर यादव,सूरज यादव,अभिषेक,सीता प्रसाद,आदेश त्रिपाठी,आकाश ऋषिकेश,भुनेश गुप्ता,रोहित गुप्ता, राजेश गुप्ता, रविशंकर गुप्ता, चंद्रभानु यादव,प्रतीक चौहान,हरि चौहान,देवानंद एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।आज की यात्रा माँ बंजारी मंदिर से प्रारंभ होकर साईं मंदिर उर्दना तक चली।आज की यात्रा का विराम यहीं किया गया कल की यात्रा यहाँ से 10 बजे से प्रारंभ होगी।यहाँ से ढिमरापुर चौक पहुँचने पर नुक्कड़ सभा का आयोजन है फिर केवड़ाबाड़ी चौक,घड़ी चौक,सुभाष चौक होते हुए शहीद चौक में आम सभा होगी।
यहाँ से यात्रा दल के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने निकलेगी।आज की पदयात्रा में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरूपाल सिंह भल्ला, श्रीमती शांता साय, कौशलेष मिश्रा,रत्थु गुप्ता, बिलिस गुप्ता,सुरेश गोयल,आलोक सिंह,पवन शर्मा,अंशु टुटेजा,विकास केडिया,टीकाराम पटेल, गोकुल नारायण यादव,विनायक पटनायक,गौतम अग्रवाल,प्रवीण द्विवेदी, सूरज शर्मा,राजेश बेहरा,सुरेंद्र पांडे,नरेश पंडा, अफरोज डायमण्ड,के संजीत राव, मनीष सोलंकी,राजेन्द्र नंदे, मनीष पालीवाल, अजित बरगने, ए के सोम,जगन्नाथ प्रधान,मनोज प्रधान, श्रीमती लोकेश्वरी सिदार,राजेश बेहरा, रितेश शर्मा,मनीष गांधी,जीवन पटेल,श्रीमती रजनी राठिया,श्रीमती लीनव राठिया,श्रीमती गीतांजलि पटनायक,श्रीमती मीनाक्षी मेहर,यश सिन्हा, विकास केशरवानी,राधेश्याम राठिया,प्रेम मिश्रा,अमलसाय राठिया,जागेश सिदार,सविता राठिया, जानकी राठिया,गीता बारीक,संतोष राठिया,धरम सिंह पटेल,भू प्रकाश पटेल,ओमप्रकाश राठिया,जयप्रकाश राठिया,राशिला बाई राठिया,राधिका राठिया, कमल प्रसाद राठिया,विनय पांडे,जगदीश दास महंत,सतीश नारायण,लीलाधर यादव, घनश्याम सिंह,महादेव राठिया,
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव का प्रथम नगर आगमन आज
जिला भाजपा द्वारा आयोजित शंखनाद परिवर्तन यात्रा में शामिल होने भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव जी आज शहर में रहेंगे।सड़क मार्ग द्वारा वे सुबह रायगढ पहुचेंगे ,कोतरा रोड थाना चौक के पास भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।यहाँ से इनका बाइक रैली के माध्यम से स्वागत होगा जो ढिमरापुर होते हुए साईं मंदिर तक पहुँचेगा।यहाँ से अरुण साव जी शंखनाद परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे।इस कार्यक्रम के बाद चार बजे जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करेंगे।संध्या 5 बजे जिला भाजपा कार्यालय में सम्मानीय पत्रकार बंधुओं/भगनी से चर्चा करेंगे।
