Skip to content
Home | Raigarh News : अस्थि विसर्जन के पहले शोकाकुल परिवार पहुंचा जूटमिल चौकी, कहा : कातिलों को पकड़े पुलिस

Raigarh News : अस्थि विसर्जन के पहले शोकाकुल परिवार पहुंचा जूटमिल चौकी, कहा : कातिलों को पकड़े पुलिस

रायगढ़। दीपावली की रात बोन्दाटिकरा में आपसी विवाद में हुए हत्याकांड ने अब तूल पकड़ लिया है। हत्प्राण के दाह संस्कार के बाद अस्थि विसर्जन के लिए निकले परिजन जूटमिल चौकी गए और कातिलों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे। चौकी प्रभारी ने फौरन कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर वे मान गए।

सूत्रों के मुताबिक शहर के जूटमिल चौकी अंतर्गत ग्राम बोन्दाटिकरा में दीपावली की दरमियानी रात लगभग ढाई बजे आपसी विवाद में इस कदर हिंसक झड़प हुई कि हन्नू बघेल और टाईल्स का काम करने वाले रवि भारद्वाज आत्मज खेलकुमार (25 साल) को बुरी तरह जख्मी होने पर अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। घायल हन्नू की दशा में लगातार गिरावट को देख डॉक्टर्स ने रायपुर रेफर किया तो वहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शोकाकुल परिजनों ने रायगढ़ में मृतक की अंत्येष्टि कराई और अस्थि विसर्जन के लिए पिकअप से चन्द्रपुर जाने के लिए रवाना हुए, मगर जूटमिल चौकी जा पहुंचे।

पिकअप में अस्थि कलश को रखते हुए कुछ परिजन चौकी भीतर गए और वारदात के 3 दिन बाद भी आरोपियों के खुलेआम घूमने पर आपत्ति जताते हुए अपनी भड़ास निकालने लगे। चौकी प्रभारी कमल किशोर पटेल ने शोकाकुल परिवार की पीड़ा को समझते हुए उनको आश्वासन दिया कि घायल ने रायपुर में उपचार के समय दम तोड़ा, इसलिए वहां से केस डायरी के विधिवत आने पर ही रायगढ़ पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटेगी। निश्चिंत रहें कि मुल्जिम बचकर नहीं जाएगा और पुलिस जल्द ही उनको पकड़ेगी। चौकी प्रभारी की समझाईश के बाद शोकाकुल परिवार फिर अस्थि विसर्जन के लिए चन्द्रपुर रवाना हुए।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.