Skip to content
Home | Raigarh News : अमलीडीह जंगल में हथिनी की मौत मामले में बीट गार्ड सस्पेंड

Raigarh News : अमलीडीह जंगल में हथिनी की मौत मामले में बीट गार्ड सस्पेंड

रायगढ़। सप्ताह भर पहले घरघोड़ा रेंज के अमलीडीह में मादा हाथी की विद्युत तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी। जिससे वन विभाग में हड़कंप मच गया था, जहां 18 और 19 की दरमियानी रात को मादा हाथी की मौत हो गई थी। वही वन विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी। इस मामले में डीएफओ ने बीटगार्ड की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित परिसर रक्षक को निलंबित कर दिया है।

घरघोड़ा रेंज के अमलीडीह फॉरेस्ट रिजर्व कक्ष क्रमांक 1275 में मादा हाथी मृत्यु हो गई थी। मामले की जानकारी वन विभाग को 2 दिन बाद मिली थी। इस घटना की सूचना मिलते ही डीएफओ सहित वन विभाग के तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जहां

जांच शुरू कर दी गई थी। विभागीय कार्यवाही शुरू हुई तो परिसर में कार्यरत कर्मचारी सुशीला खड़िया द्वारा वन परीक्षेत्र अधिकारी को बिना सूचना दिए, कार्यस्थल से अनुपस्थित पाए जाने पर डीएफओ ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है । घरघोड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया, की बीटगार्ड , की ट्रेनिंग बिलासपुर में थी जहां यह कोई पहला मामला नहीं है। कर्मचारियों का अपने कार्यस्थल पर ना होना अब आम बात हो गई लेकिन किसी को बिना सूचना दिए मुख्यालय से नदारद पाए जाने पर उन्हें सस्पेंड किया ।

इसे भी पढ़िए

https://34.131.218.11/elephant-died-due-to-electrocution-in-amlidih-forest/

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.