रायगढ़। मैनपाट से लगे कापू घाट में एक जले हुए कार की डिक्की में संदिग्ध परिस्थितियों में नरकंकाल मिलने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। कंकाल की अंगूठी, कड़े और कार को देख उसकी शिनाख्त बरौद एसईसीएल के इलेक्ट्रिक सुपरवाईजर के रूप में हुई है। माना जा रहा है कि जमीन विवाद में अज्ञात तत्वों ने कार में आग लगाते हुए सुपरवाइजर को मौत के घाट उतारा है। यह वारदात कापू थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कापू थाना प्रभारी बलदेव सिंह पैकरा को गुरुवार सुबह तकरीबन 10 बजे केसीरा बीडीसी दूधनाथ यादव ने सूचना दी कि मैनपाट से लगभग एक किलोमीटर पहले रायगढ़ जिले के कापू घाट के मोड़ पर एक जली हुई कार खड़ी है। फिर क्या, टीआई बीएस पैकरा ने खबर एसडीओपी दीपक मिश्रा को दी तो उन्होंने मौके की नजाकत को भांप तदाशय की जानकारी पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा और एडिशनल एसपी संजय महादेवा को देते हुए घटना स्थल गए।
कापू घाट मोड़ पर जली हुई कार का पुलिस अधिकारी ने बारीकी से जायजा लिया तो वह खाली मिली। वहीं, वर्दीधारियों ने जब कार की डिक्की को खोला तो उसमें एक कंकाल दिखा। जली कार की डिक्की में मानव कंकाल बरामद होते ही सनसनी फैल गई। चूंकि, कंकाल के हाथ में अंगूठी और कड़ा था इसलिए प्रथमदृष्टया उसे महिला समझा गया, जबाकी सच कुछ और निकला। कंकाल किसकी है और घाट में जली कार की डिक्की से कैसी निकली, आदि सवाल उठने पर एसडीओपी ने जिला मुख्यालय से फोरेंसिक टीम की मदद मांगी।

आरटीओ ऐप से हुई कार मालिक की पहचान
एसपी ने निर्देश पर एफएसएल टीम कापू घाट गई और कंकाल को गौर से देख अंदाजा लगाया कि वह किसी महिला की नहीं, बल्कि पुरुष का है। इस बीच पुलिस ने आगजनी की भेंट चढ़ी कार का बारीकी से निरीक्षण किया तो वह स्विफ्ट कार निकली, जिसका नंबर सीजी 13 यूसी 7947 होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने आरटीओ ऐप में कार का नंबर ट्रेस किया तो वह सालिक राम कुजूर के नाम रजिस्टर्ड मिला, जो एसीडीएल बरौद के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट का सुपरवाईजर था।

मृतिका की बीवी ने की कंकाल की शिनाख्त
सालिक राम कुजूर का नाम कार मालिक के रूप में सामने आते ही पुलिस ने उसकी बीवी को घटना स्थल पर बुलाया तो श्रीमती कुजूर ने कंकाल के हाथ में पहने अंगूठी और कड़े के अलावे जले हुए स्विफ्ट कार को देख उसकी विधिवत शिनाख्त अपने पति सालिक राम कुजूर के रूप में की। महिला ने रोते हुए यह भी बताया कि उनके पति का जमीन विवाद चल रहा था, इसलिये उनकी हत्या हुई है।

क्या कहते हैं अधिकारी
कापू घाट में जली हुई कार के अंदर नरकंकाल बरामद हुआ है। मामला हत्या का है। मृतक की शिनाख्त के साथ ही पुलिस अब कातिलों के गिरेबां तक पहुंचने के लिए तेजी से कानूनी कार्रवाई कर रही है। उम्मीद है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार होंगे : दीपक मिश्रा
एसडीओपी, धरमजयगढ़
