Skip to content

Home | Raigarh News : कॉस्मेटिक गॉयनो सर्जरी की सुविधा से अपडेट हुआ बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल

Raigarh News : कॉस्मेटिक गॉयनो सर्जरी की सुविधा से अपडेट हुआ बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल

रायगढ़। चिकित्सा जगत के क्षेत्र में जिले का सुप्रसिद्ध बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल मरीजों को बेहतरीन आधुनिक चिकित्सा सुविधा देकर पूरे जिले में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। वहीं नामचीन चिकित्सक डॉ. प्रकाश मिश्रा के विशिष्ट मार्गदर्शन में हॉस्पिटल को और भी आधुनिक हाईटेक तकनीकी चिकित्सकीय संसाधनों से समयानुसार अपडेट भी किया जा रहा है ताकि सभी मरीजों को बेहतर ढंग से चिकित्सा सुविधा मिले और महानगरों पर निर्भर ना रहना पड़े। साथ ही स्वास्थ्यगत दृष्टि से भी पूर्णतः लाभान्वित भी हों।

वहीं अब महानगरीय चिकित्सा सेवा अनुरुप खासकर युवतियों व महिलाओं के लिए चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में विस्तार कर अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते हुए बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल में पहली बार कॉस्मेटिक गॉयनो सर्जरी की आधुनिक सुविधाओं से भी अपडेट किया गया है। हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरभि सैनी के मार्गदर्शन में कॉस्मेटिक गॉयनो सर्जरी से चिकित्सा सेवा दी जा रही है, जिससे युवतियों व महिलाओं को इस सर्जरी के माध्यम से हर दृष्टि से लाभ मिले। वहीं कॉस्मेटिक सर्जरी के संदर्भ में डॉ. सैनी ने विस्तार से बताया। डॉ. सुरभि सैनी ने कहा कि महिलाओं के लिए सबसे तेजी से बढ़ती कॉस्मेटिक स्त्री रोग समस्या है। जिसे अक्सर महिला कॉस्मेटिक जननांग सर्जरी (एफसीजीएस) के रूप में जाना जाता है।

इसके अंतर्गत योनि क्षेत्र की कॉस्मेटिक अपील में सुधार के साथ-साथ यौन प्रदर्शन को बेहतर बनाने या बहाल करने के लिए योनि की मरम्मत के लिए ऑपरेशन शामिल हैं। जो प्रसव या उम्र व अन्य कारणों से प्रभावित होता है। इस क्षेत्र में योनि अंतर्मुखी मरम्मत, मॉन्स प्यूबिस क्षेत्र में लिपोडिस्ट्रॉफी, जी-स्पॉट प्रवर्धन, लेबियाप्लास्टी या लेबिया मिनोरा कमी के साथ या अतिरिक्त प्रीप्यूस हटाने के साथ या बिना, और लेबिया मेजरा कमी या वृद्धि, और अन्य शामिल हैं। वर्तमान में लैबियल और योनि क्षेत्र (योनि कायाकल्प ) में सुधार के लिए नए गैर – सर्जिकल तरीके उपलब्ध हैं।

Related Article