रायगढ़। हादसे की डगर कहे जाने वाले रायगढ़-घरघोड़ा एनएच में बालाजी बस और छोटा हाथी भिडऩे से सब्जी खरीदने रायगढ़ आ रहे जशपुर के एक दम्पत्ति घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा पंजीबद्ध किया है। सूत्रों के अनुसार मूलत: जशपुर जिले के शिवपुर में रहने वाला सहदेव तिर्की पिता नान्हीं राम सब्जी-भाजी बेचने का काम करता है।
विगत दिवस सहदेव अपनी पत्नी नानमुनी तिर्की को लेकर छोटा हाथी वाहन (क्रमांक-सीजी 13 यूएफ 1988) के चालक के साथ तरकारी खरीदी के सिलसिले में रायगढ़ जाने के लिए रवाना हुआ था। इस दौरान घरघोड़ा बाईपास स्थित पावरग्रिड के पास यात्रियों से भरी बालाजी बस (क्रमांक-जेएच 01 बीयू 7648) के चालक ने अपेक्षाकृत तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए उनको अपनी चपेट में ले लिया। यात्री बस की अप्रत्याशित ठोकर लगते ही बेकाबू छोटा हाथी सडक़ नीचे उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस हादसे में सहदेव के चेहरे-पैर तो नानमुनी के गाल और हाथ चोटिल हुए। वहीं, छोटा हाथी का चालक बाल-बाल बच गया। जख्मी तिर्की दम्पत्ति को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तो चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनको छोड़ दिया। सहदेव की रिपोर्ट पर घरघोड़ा पुलिस ने बालाजी बस के आरोपी चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 279, 337 के तहत अपराध कायम किया है।
