Skip to content
Home | कुएं में गिरा नन्हा हाथी, JCB की मदद से रेस्क्यू, निकलते ही ग्रामीण को किया घायल.. Watch Video

कुएं में गिरा नन्हा हाथी, JCB की मदद से रेस्क्यू, निकलते ही ग्रामीण को किया घायल.. Watch Video

जशपुर। जशपुर जिले के पत्थलगांव के पास ग्राम कटंगजोर में मंगलवार रात हाथी का शावक पानी से भरे कुएं में गिर गया। यहां 12 हाथियों का दल गांव में जमकर उत्पात मचा रहा है। मंगलवार रात को भी ये दल कटंगजोर गांव में घुस आया। लोगों ने हाथियों को खदेड़ना शुरू किया, इसी दौरान एक शावक कुएं में जा गिरा।

ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से शावक का रेस्क्यू किया गया। जानकारी के मुताबिक, कटंगजोर में पहले तो 12 हाथियों के दल ने खेत में उत्पात मचाया और इसके बाद गांव की गलियों में घूमने लगे।

रात में हाथियों को देख लोग दहशत में आ गए और उन्हें खदेड़ने की कोशिश की। इसी दौरान रात के अंधेरे में हाथी का शावक पानी से भरे गहरे कुएं में गिर गया और चिंघाड़ने लगा। नर हाथी बेचैनी से पूरे कुएं में इधर-उधर भागने लगा और खुद से निकलने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा।

हाथी कुंए से बाहर आने की कोशिश करता हुआ

लोगों ने हाथी के बच्चे का वीडियो भी अपने कैमरे में कैद कर लिया। इधर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही तुरंत वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी के सहारे बेबी एलीफैंट को बाहर निकालकर कुएं में डूबने से बचाया गया। इधर घबराए हुए शावक ने कुएं से निकलते ही एक ग्रामीण पर हमला कर उसे घायल कर दिया ।

जेसीबी की सहायता से वन विभाग के कर्मचारियों ने कुएं को खोदकर हाथी को बाहर निकाला। हाथी के शावक ने कुएं से बाहर आते ही उत्पात मचा दिया। हाथी ने एक ग्रामीण को अपने सूंड से पटककर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।