Skip to content
Home | आयुष शिक्षा समिति ने एक बार फिर बिछड़े को मिलाया अपने परिवार से

आयुष शिक्षा समिति ने एक बार फिर बिछड़े को मिलाया अपने परिवार से

रायगढ़। आयुष शिक्षा समिति शासन के नियमानुसार पंजीकृत संस्था है जो 2004 से स्किल डेवलपमेंट, वूमेन एंपावरमेंट, मशरूम ट्रेनिंग, वृद्धजनों के लिए आशियाना, नई दिशा, जागोरी आदि प्रोजेक्ट संचालित किया जा रहा है । ए एस एस ट्रेनिंग सेंटर में लगभग 500 विद्यार्थी निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न ट्रेड में कुशल हो रहे हैं। समिति के द्वारा महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर उनके प्रोडक्ट को बाजार तक पहुंचाने का काम भी किया जा रहा है। समिति द्वारा रोजगार किस दिशा में मशरूम प्रशिक्षण दे कर युवाओं महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उन्हें काउंसलिंग, मोटिवेशन, हेल्थ, एजुकेशन आदि मदद पहुंचाई जाती है।

आयुष शिक्षा समिति द्वारा आशियाना समर्पण एक आस प्रोजेक्ट सीनियर सिटीजन के लिए चला रही है जिसमें उन्हें भोजन, कपड़ा ,दवाइयां, आवास व काउंसलिंग की सुविधा दी जा रही है । इसी तारतम्य में मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से एक निराश्रित महिला को आयुष शिक्षा समिति में आश्रय के लिए लाया गया था, जिसे 3 दिन सेंटर में आश्रय दिया गया, काउंसलिंग के दौरान महिला केवल अपना नाम बताई। महिला की फोटो पुलिस के साथ-साथ दूसरे ग्रुप में भी प्रचारित किया गया था, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में उक्त महिला की जानकारी प्राप्त कर घरवालों से संपर्क किया गया और महिला को उसके परिजनों को सौंपा गया. उक्त कार्य में सीनियर सिटीजन सेल प्रभारी संदीप गायकवाड, आयुष शिक्षा समिति के डायरेक्टर अर्चना लाल, काउंसलर मीनू वर्मा, गवेश नायक, यामिनी भारद्वाज, शबाना बेगम, लता मैडम की सराहनीय भूमिका रही।