Skip to content
Home | Raigarh News : हाईवे के लुटेरों को धर दबोचने एएसपी ने बनाई टीम

Raigarh News : हाईवे के लुटेरों को धर दबोचने एएसपी ने बनाई टीम

ऑटो मोबाइल्स कर्मचारी से 3 लाख की लूटकांड को पुलिस ने लिया गंभीरता से

रायगढ़। रायगढ़-खरसिया एनएच में पल्सर सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा एक ऑटो मोबाइल्स कर्मचारी को धमकी देते हुए 3 लाख रुपए नगद और 2.58 लाख के चेक लूटने का मामले को पुलिस ने बेहद संजीदगी से लिया है। यही वजह है कि एएसपी ने हाईवे के लुटेरों को धरदबोचने के लिए पुलिस टीम का गठन किया है।

हादसे की डगर कहे जाने वाले रायगढ़-खरसिया राष्ट्रीय राजमार्ग में बेलगाम रफ्तार के कहर से आए दिन दुर्घटना और अब हो रहे लूटकांड को रोकने पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा ने संबंधित थाना और चौकी प्रभारियों को फरमान जारी किया है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने कुछ रोज पहले एक ऑटो मोबाइल्स कर्मचारी को लूटपाट का शिकार बनाने के बाद फरार बदमाशों के गिरेबां तक पहुंचने के लिए विशेष टीम का गठन किया है। एएसपी द्वारा गठित 5 सदस्यीय टीम में भूपदेवपुर थाना प्रभारी अमित शुक्ला और खरसिया थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम को बनाया गया है।

यह टीम अंचल के उन पुराने अपराधियों की जन्मकुंडली खंगालते हुए उनसे सख्त पूछताछ करेगी, जो लूटमार के वारदात को अंजाम देते हैं। साथ ही घटना दिनांक को मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी चेक करेगी, ताकि बाईक सवार लुटेरों का क्लू मिल सके। ज्ञात हो कि मूलत: रायगढ़ ऑटो मोबाइल्स प्रायवेट लिमिटेड, ढिमरापुर में रिकवरी एजेंट के रूप में कार्यरत और खरसिया के पनखतियापार में रहने वाला पप्पू सिदार (36 वर्ष) विगत 28 अक्टूबर की सुबह तकरीबन पौने 10 बजे वह कारोबारी बैग में 3 लाख रुपए कैश और 2 लाख 58 हजार रुपये के चेक के साथ आधार कार्ड रखते हुए खरसिया से रायगढ़ आ रहा था।

इस बीच नवापारा के पास बिना नंबर के बजाज पल्सर मोटर सायकिल में सवार दो अज्ञात शख्स पीछे से आए और मौका पाते ही उसका बैग लूटकर नौ दो ग्यारह हो गए। हालांकि, ऑटो मोबाइल्स कर्मी की शिकायत पर पुलिस भादंवि की धारा 392 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए संदेहियों की खैरखबर ले रही है, मगर असल अपराधी पकड़ से बाहर है। यही वजह है कि पुलिस अधिकारी ने इस लूटकांड को सुलझाने के लिए टीम गठित की है।