भारतवर्ष के सुप्रसिध्द भागवत कथा वाचक परम पूज्य श्री गोस्वामी गोविंद बाबा के मुखारविंद से होगा कथा का रसपान
मथुरा के 1100 पण्डितों की अगुवाई में निकलेगी शोभायात्रा
रायगढ़। नवगठित जिला सक्ति के बाराद्वार शहर के जैजैपुर रोड में स्थित मटरू सेठ ब्रिक्स प्लांट परिसर में श्रीमद् भागवत यज्ञ समिति बाराद्वार द्वारा श्री मदन मोहन मंदिर के 51 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आगामी 25 दिसंबर 2022 से 01 जनवरी 2023 तक अष्टोत्तर सहस्त्र 1008 श्रीमद् भागवत कथा सामूहिक ज्ञानयज्ञ का भव्य संगीतमय आयोजन किया जा रहा है, जहां भारतवर्ष के सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक मथुरा के परम् पूज्य श्री गोस्वामी गोविंद बाबा अपने श्रीमुख से कथा का भक्तिमय रसपान कराएंगे।
आपको बता दें कि अष्टोत्तर सहस्त्र 1008 श्रीमद् भागवत कथा सामूहिक ज्ञानयज्ञ का वृहद आयोजन छत्तीसगढ़ में पहली बार बाराद्वार में आयोजित हो रहा हैं जो पूरे प्रदेश का पहला बड़ा आयोजन है तो वहीं पूरे भारतवर्ष की बात करें पांचवा वृहद आयोजन है। इस आयोजन में भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से यजमान आमंत्रित किए गए हैं तो वहीं मथुरा से एक हजार एक सौ पण्डितों को आमंत्रित किया गया है जिनकी अगुवाई में पूरे नगर में 551 कलशधारी महिलाएं एवं सैकड़ों निशानधारी श्रद्धालुओं के साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा में विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र मथुरा का प्रसिद्ध आनंद बैंड, धूमाल बैण्ड, कर्मा, घोड़े की बग्गी एवं बड़ी संख्या में शामिल श्रद्धालुओं का हूजूम रहेगा।
कथा प्रांगण में हजारों श्रद्धालुओं के लिए बैठक की व्यवस्था की गयी है। स्थल पर स्वागत द्वार लगाए जा रहे हैं। पंडाल व स्टेज के साथ साज-सज्जा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तो वहीं श्री मदन मोहन मंदिर को खूब सजाया जा रहा है। मंदिर में भी पूरी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर श्रीमद्भागवत यज्ञ समिति तथा नगर की महिलाएं भी तैयारियों में जुटी हुई हैं।

सुप्रसिध्द भागवत कथा वाचक परम पूज्य श्री गोस्वामी गोविंद बाबा
“आगामी 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक रोजाना दोपहर 3 बजे से रात्रि 7 बजे तक ब्यासपीठ से भागवत मर्मज्ञ श्री गोस्वामी गोविंद बाबा के द्वारा कथा का रसपान श्रद्धालुगण करेंगे। पूरे आठ दिन बाराद्वार में धार्मिक व भक्तिमय वातावरण से ओत-प्रोत रहेगा।”
आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी एवं आचार्य पवन कृष्ण गोस्वामी भी इस आयोजन को लेकर शिद्दत से जुटे हुए हैं। उनके द्वारा प्रदेश के विभिन्न शहरों के गणमान्य नागरिकों को कथा का निमंत्रण प्रेषित किया जा रहा है। विगत दिनों आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी ने छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के निवास पहुंचकर उन्हें आमंत्रित किया है तो वहीं सक्ति नगर पहुंचकर आयोजन समिति द्वारा लोगों को श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होने का आग्रह किया गया है। श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति के आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी तथा आचार्य पवन कृष्ण गोस्वामी ने भी समस्त धर्म प्रेमियों को इस आयोजन में सपरिवार शामिल होकर कथा का श्रवण करने का भी आग्रह किया है।

आचार्य पवन कृष्ण गोस्वामी जी एवं आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी
श्री गोस्वामी गोविंद बाबा के परम् शिष्य रायगढ़ निवासी दीपक अग्रवाल (अमलडीहा) ने बताया कि “बाराद्वार में आयोजित अष्टोत्तर सहस्त्र 1008 श्रीमद् भागवत कथा सामूहिक ज्ञानयज्ञ छत्तीसगढ़ का पहला वृहद आयोजन है तो वहीं पूरे देश में पांचवा बड़ा आयोजन है। मथुरा के 1100 पंडितों की अगुवाई में नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो दर्शनीय होगी। बाराद्वार में भक्तिमय वातावरण के बीच गुरुदेव गोस्वामी गोविंद बाबा के श्रीमुख से कथा का वाचन होगा।”

श्री गोस्वामी गोविंद बाबा के शिष्य दीपक अग्रवाल (अमलडीहा) रायगढ़ छ. ग.
दीपक अग्रवाल ने रायगढ़ जिले के साथ पूरे प्रदेश के श्रद्धालुओं को गुरुजी के मुख से कथा का रसपान करने हेतु बाराद्वार आमंत्रित किया है।

