Skip to content
Home | Raigarh News : अशर्फी देवी अस्पताल हुआ हाईटेक, यूरोलॉजी और गायनिक विभाग में OPD शुरु, डॉ. रूपेंद्र पटेल के सुपुत्र डॉ. अजीत पटेल और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता पाण्डेय दे रहीं सेवाएं

Raigarh News : अशर्फी देवी अस्पताल हुआ हाईटेक, यूरोलॉजी और गायनिक विभाग में OPD शुरु, डॉ. रूपेंद्र पटेल के सुपुत्र डॉ. अजीत पटेल और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता पाण्डेय दे रहीं सेवाएं

रायगढ़। दानवीर सेठ किरोड़ीमल की श्रीमती अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय अब हाईटेक हो गया है। हॉस्पिटल में नई बिल्डिंग बनने के बाद यूरोलॉजी और गायनिक विभाग का ओपीडी शुरू हो गया है। इस अस्पताल के सर्वेसर्वा डॉ. रूपेंद्र पटेल के सुपुत्र डॉ. अजीत पटेल और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता पाण्डेय ने बकायदा मरीजों का इलाज भी कर रहे हैं। वहीं, जल्द ही यहां नॉर्मल और सर्जियन डिलीवरी भी होगी।

आम तौर पर डॉक्टर रूपेंद्र पटेल अस्पताल के नाम से लोकप्रिय श्रीमती अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय के कायाकल्प के साथ अब यहां जनहित में स्वास्थ्य सेवाओं का भी विस्तार होने लगा है। अस्पताल के बीचोबीच नया भवन बनने के बाद एनआर ग्रुप ने भी समाजसेवा के उद्देश्य से यहां एक और बिल्डिंग की सौगात दी, जिसे यूरोलॉजी और गायनिक विभाग का ओपीडी बनाया गया है।

डॉ. रूपेंद्र पटेल की नि:स्वार्थ पहल से विगत 2 जनवरी को नई बिल्डिंग में यूरोलॉजी और गायनिक डिपार्टमेंट का विधिवत ओपीडी प्रारंभ हुआ है। यही नहीं, नए भवन के फीमेल वार्ड में मरीजों की भर्ती भी होने लगी है। डॉ. रूपेंद्र पटेल के होनहार बेटे और किडनी एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत पटेल अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए यहां एमएस जनरल सर्जन के रूप में मरीज देखते हैं।

अशर्फी देवी अस्पताल का नवनिर्मित भवन

इसी तरह स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता पांडेय एमबीबीएस (डीजीओ) भी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय नागपुर के पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर रहे डॉ. अजीत पटेल के साथ यहां रोजाना शाम 5 से 7 बजे तक अपनी सेवा दे रही हैं। डॉ. रूपेंद्र पटेल बताते हैं कि इस अस्पताल में आईसीयू बनाया जाना है। इसके अलावे लेबर रूम के साथ नॉर्मल और सर्जियन डिलीवरी भी कराई जाएगी।

हालांकि, यह व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आएगी। शुरुआती समय में हॉस्पिटल संचालन के लिए एक कमेटी भी गठित की गई। कमेटी में कलेक्टर और सीएमएचओ के अलावे शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रबंधक, डॉ. रूपेंद्र पटेल समेत अन्य डॉक्टर्स हैं। फिलहाल, नई बिल्डिंग में फीमेल वार्ड आईसीयू और लेबर डिलीवरी रूम तैयार हो चुका है। वहीं, भविष्य में जरूरत को देखते हुए अस्पताल को और अत्याधुनिक किया जाएगा, ताकि मरीजों को परेशानी न उठानी पड़े।