Skip to content
Home | Raigarh News : अवैध वेंडिंग मामले में 20 साल से फरार मुल्जिम कोरबा से गिरफ्तार

Raigarh News : अवैध वेंडिंग मामले में 20 साल से फरार मुल्जिम कोरबा से गिरफ्तार

रायगढ़। आरपीएफ ने कोरबा में ओडिशा के एक ऐसे शख्स को आखिरकार खोज निकालते हुए धरदबोचा, जो यात्री ट्रेन्स में अवैध वेंडिंग के प्रकरण में 20 साल से वर्दीधारियों की आंखों में धूल झोंक रहा था। रेलवे पुलिस ने दो दशक से फरारी काट रहे मुल्जिम को अब अपने हत्थे चढ़ाते हुए जेल भेजा है।

इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि सरहदी प्रान्त ओडिशा के बृजराजनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मछली बाजार निवासी बबलू चौहान आत्मज फूलसिंह चौहान (38 वर्ष) अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान से यात्री ट्रेनों में अवैध तरीके से सामान बेचने का काम करता था। अवैध वेंडिंग मामले में रंगे हाथों पकड़ाने पर बबलू के खिलाफ आरपीएफ ने करीबन 20 साल पहले धारा 144 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

रेलवे पुलिस उसे लगातार पेश होने के लिए नोटिस भेजती, मगर वह पेश नहीं होता था। यही वजह रही कि आरपीएफ जवानों ने उसे गिरफ्तार करने के लिए कई बार उसके घर और छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश देती रही, लेकिन वह फरार हो जाता। ऐसे में लगातार उसकी सरगर्मी से तलाश जारी थी। कुछ रोज पहले आरपीएफ को मुखबीर से भनक लगी कि फरार वारंटी बबलू लंबे समय से कोरबा में छिपकर अपना नाम बदलते पेंटिंग का काम कर रहा है।

फिर क्या, हरकत में आए पोस्ट प्रभारी ने टीम बनाकर एएसआई संतराम अनंत और आरक्षक जेपी मिंज को आरोपी को पकडऩे के लिए कोरबा भेजा। रायगढ़ से कोरबा गई टीम ने अंतत: योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी करते हुए बबलू को गिरफ्तार किया और उसे अपने साथ रायगढ़ लेकर आए। बबलू को मंगलवार सुबह बिलासपुर ले जाकर रेलवे कोर्ट में पेश किया गया, जहां विद्वान मजिस्ट्रेट ने उसे जेल भेजने का फरमान जारी किया।