Skip to content

Home | Raigarh News : पशुु पालकों को लंपी रोग से सतर्क रहने की अपील

Raigarh News : पशुु पालकों को लंपी रोग से सतर्क रहने की अपील

रायगढ़, 25 मई 2023। पशुु चिकित्सा एवं पशुुपालन विभाग रायगढ़ द्वारा पशुुपालकों को लंपी रोग से सावधान रहने एवं अपने पशुुओं की अच्छी प्रकार से देखभाल करने हेतु अपील की जा रही है। लंपी रोग मवेशियों में होने वाला एक संक्रामक रोग है जिसमें पशुुओं की त्वचा पर गांठें एवं सूजन हो जाती है। पशुु को बुखार आना, वजन में कमी, आंखों से पानी टपकना, लार बहना, शरीर पर गांठें पड़ना, दूध कम देना और भूख न लगना इस बीमारी के प्रमुख लक्षण हैं। लंपी बीमारी से बचाव हेतु प्रभावित पशुुओं को स्वस्थ पशुुओं से अलग रखें, पशुुओं को मक्खी, मच्छर एवं किलनी से बचाकर रखें, पशुओं के खाने एवं पीने के स्थान को स्वच्छ रखें। लंपी बीमारी से बचाव हेतु अपने स्वस्थ पशुुओं में टीकाकरण के लिए नजदीकी पशुु चिकित्सा संस्थाओ से संपर्क करें।