रायगढ़। रायगढ़ शहर में अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई लगातार की जा रही है। मिट्ठूमुड़ा में एक और जमीन पर बिना अनुमति हुई प्लॉटिंग की जांच पूरी हो गई है। पटवारी ने प्रतिवेदन सौैंप दिया है। भूमि स्वामी विजय (सिंधी कॉलोनी) ने 20 टुकड़े में जमीन बेची है।
कृषि भूमि पर प्लॉटिंग के पूर्व कई तरह की अनुमति चाहिए होती है। डायवर्सन, कॉलोनाइजर लाइसेंस, लेआउट एप्रूव आदि करने के बाद ही प्लॉट काटे जा सकते हैं। लेकिन रायगढ़ में कोई भी नियमों को नहीं मानता है। कलेक्टर ने राजस्व विभाग और नगर निगम को कार्रवाई करने का आदेश दिया है। निगम आयुक्त ने मिट्ठूमुड़ा में तालाब के आगे खसरा नंबर १०२/२ रकबा ०.५३४ हे. में अवैध प्लाटिंग की जांच करने का आदेश दिया था। तहसीलदार के आदेश पर पटवारी ने प्रतिवेदन सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि विजय राजपूत पिता मोहनलाल ने यहां पर २० लोगों को प्लॉट बेचे हैं, जिसमें मकान निर्माण का काम चल रहा है। इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है। जमीनें लेने वाले भी वहीं आसपास के मोहल्लों के रहवासी हैं। झारखंड के भी कुछ लोगों ने प्लॉट खरीदे हैं। पटवारी के प्रतिवेदन के आधार पर अब एफआईआर की कार्रवाई की जानी है।
पहाड़ मन्दिर रोड पर भी बेचे प्लॉट
पहाड़ मंदिर रोड पर भी करीब आधा एकड़ में कई प्लॉट काटकर बेचे जा चुके हैं। मेट्रो हॉस्पिटल रोड के विपरीत दिशा में दुकान के बीच रोड अंदर गई है। मेन रोड से ३० मीटर दूरी पर ही प्लॉट काट लिए गए हैं। इसकी कोई अनुमति नहीं ली गई है। बताया जा रहा है कि यह भूमि विवादित है लेकिन प्लॉट बेच दिए गए।
