रायगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग ने शनिवार को अधिकारी व बाल विकास परियोजना के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इसके तहत रायपुर में राज्य स्तरीय संसाधन केन्द्र में उप संचालक के पद पर पदस्थ श्रीमती अनिता अग्रवाल को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जांजगीर-चांपा की जिम्मेदारी सौंपी गई है,
तो वहीं बाल विकास परियोजना खरसिया में अपनी सेवायें दे रही श्रीमती प्रमिला पांडेय को मुंगेली जिले का बाल विकास परियोजना अधिकारी के तौर पर तबादला कर दिया गया है। स्थानांतरित बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे नवीन पदस्थापना स्थान पर आदेश जारी होने के 15 दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण करें।
उक्त समयावधि के भीतर भारमुक्त नहीं होने की स्थिति मेें संबंधित अधिकारी स्वमेव भारमुक्त माने जायेंगे। निर्धारित समय अवधि में कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर संबंधित अधिकारी के विरूत्र नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।


