रायगढ़। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देशन व सीएमएचओ डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय रायगढ़ में आंखो की जांच हेतु नवीन एन्जियोग्राफी मशीन एवं अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों की स्थापना की गई है। राज्य शासन के द्वारा सीजीएमएससी के माध्यम से तीन नवीन आंखों के जांच एवं उपचार संबंधी मशीन प्रदाय की गई है।
जिसके तहत रेटिना जांच के लिये फंडस कैमरा जिसे आई एन्जियोग्राफी के नाम से जाना जाता है, की स्थापना किया गया है। साथ ही बेहतर पिक्चर क्वालिटी का इमेजिन स्लिट लैंप स्थापित किया गया है तथा आई.ओ.टी. में नवीन केमरा युक्त हायर एंड माइक्रोस्कोप की स्थापना की गई है। इससे मरीजों के आंखों की जांच एवं उपचार में बेहतर सुविधा मिलेगी। यह सभी कार्य डॉ. आर. एन. मंडावी की निगरानी में संचालित होगा।
