Skip to content
Home | Raigarh News : अमृत सरोवर योजना का डब्बा गुल, केवल चार का ही काम पूरा, 59 तालाबों का निर्माण अधूरा, गुणवत्ता को लेकर भी उठे सवाल

Raigarh News : अमृत सरोवर योजना का डब्बा गुल, केवल चार का ही काम पूरा, 59 तालाबों का निर्माण अधूरा, गुणवत्ता को लेकर भी उठे सवाल

रायगढ़, 17 जनवरी। दम तोड़ते तालाबों का संरक्षण करने के लिए केंद्र सरकार ने अमृत सरोवर योजना  शुरू की है। अविभाजित रायगढ़ जिले में इस योजना का डब्बा गुल हो गया है। इसके तहत तालाबों का निर्माण और विकास किया जाना था। योजना के तहत लक्ष्य पूरा करने के लिए अब केवल सात ही महीने बचे हैं और यहां चार का ही निर्माण हो सका है। सरकार ने अप्रैल 2022 में अमृत सरोवर योजना लागू की है। इसके तहत मनरेगा, 15 वें वित्त आदि मदों से तालाबों का निर्माण व विकास किया जाना है। प्रत्येक जिले में न्यूनतम 75 तालाबों का निर्माण होना है।

न्यूनतम एक एकड़ क्षेत्र में तालाब बनाए जाने हैं। अविभाजित रायगढ़ जिले में स्थिति खराब है। एक एकड़ में दस हजार घन मीटर की जल धारण क्षमता वाले तालाबों के निर्माण बेहद धीमा है। रायगढ़ में अभी तक 4 ही तालाब पूरे हो सके हैं। वहीं 59 अधूरे हैं। सरकार ने योजना का लक्ष्य प्राप्ति करने के लिए अगस्त 2023 तक का समय तय किया है। जिस गति से काम हुआ है, योजना का लक्ष्य पूरा नहीं हो सकेगा। रायगढ़ में यह योजना मनरेगा से संचालित की जा रही है।