Skip to content
Home | डॉ. माखीजा को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया तो अमर को कोटा शिफ्ट होना पड़ेगा

डॉ. माखीजा को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया तो अमर को कोटा शिफ्ट होना पड़ेगा

रायपुर। बिलासपुर से अमर अग्रवाल टिकट के सबसे प्रबल दावेदार हैं। 15 साल के मंत्री और 20 साल के विधायक। कहा जा रहा है कि पार्टी ने उन्हें दो विकल्प दिए हैं। कोटा और बिलासपुर दोनों, लेकिन ये भी रायपुर उत्तर के समीकरण पर निर्भर है। दरअसल, बिलासपुर से डॉ. ललित माखीजा भी सशक्त दावेदार हैं, जो सिंधी समाज से आते हैं। पार्टी का मानना है कि फिलहाल एक कैंडिडेट सिंधी समाज से देना है। लिहाजा अगर रायपुर उत्तर से समाज को टिकट मिलती है, तो अमर अग्रवाल बिलासपुर से ही लड़ेंगे। यदि रायपुर उत्तर से सिंधी समाज को टिकट नहीं मिलता, तो बिलासपुर में ललित माखीजा का अवसर बढ़ेगा। ऐसी स्थिति में अमर अग्रवाल से कोटा की तैयारी के लिए कहा जा सकता है। कहा जा रहा है कि दक्षिण में सिंगल नाम का ही पैनल है। यहां से केवल बृजमोहन अग्रवाल हैं, जबकि पश्चिम में राजेश मूणत के साथ आशू चंद्रवंशी और मीनल चौबे का भी नाम है। हालांकि एक चर्चा यह भी है कि राजेश मूणत को ग्रामीण का विकल्प भी दिया जा सकता है।