रायगढ़। उत्तम मेमोरियल कॉलेज रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वयंसेवक आलोक रंजन दुबे बी.कॉम. तृतीय वर्ष मे अध्ययनरत है। जिसका चयन नेशनल एडवेंचर कैंप मनाली, हिमाचल प्रदेश के लिए चयन हुआ है। यह शिविर छात्र – छात्राओं में साहसिक प्रतिभा का विकास करने के लिए भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 14 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2022 तक हिमाचल प्रदेश में आयोजित है।
छात्र राष्ट्रीय सेवा योजना का एक सक्रिय स्वयंसेवक तथा क्रिकेट के क्षेत्र में विशिष्ट प्रतिभा है। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एस. के. एक्का, जिला संगठक भोजराम पटेल, चेयरमैन गौतम चौधरी एवं प्राचार्य डॉ. गोमती सिंह व कार्यक्रम अधिकारी सौदागर चौहान ने छात्र को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।
