छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन के बाद स्टेडियम में शराबखोरी, स्विमिंग पूल के पास कमरे में छलकाए जाम
रायगढ़। रायगढ़ स्टेडियम में गुरुवार को नगर निगम ने छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन किया। दो स्कूलों के क्रीड़ा शिक्षक खेल खत्म होते तक इतने थक गए कि थकान उतारने के लिए वहीं शराब पीने लग गए। स्विमिंग पूल के पास कमरे में ही बैठक जाम छलकाए गए।
खेलों के आयोजन को लेकर छग सरकार भले ही कितनी भी गंभीर हो लेकिन स्कूलों में पदस्थ खेल शिक्षकों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। अपनी बेतरतीब व्यवस्था और भ्रष्टाचार के कारण मशहूर रायगढ़ स्टेडियम में भी ये क्रीड़ा शिक्षक कारनामे कर रहे हैं। गुरुवार को छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन नगर निगम ने रायगढ़ स्टेडियम में करवाया। कई स्कूलों से बच्चे आए थे, जिन्हें राज्य की पारंपरिक खेलों में शामिल करवाया गया। दोपहर करीब तीन बजे खेल खत्म हुआ तो बच्चे वहां से चले गए।
इसके बाद दो क्रीड़ा शिक्षकों का मूड जम गया। शासकीय स्कूल चक्रधर नगर के क्रीड़ा शिक्षक और एक अन्य शिक्षक ने एक लडक़े के जरिए शराब मंगवाई। इसके बाद चुपचाप स्विमिंग पूल की तरफ चले गए। वहीं कमरे में बैठक शराब पीने लगे। अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। बाद में स्टेडियम का एक कर्मचारी वहां पहुंचा तो गेट खोला गया। किसी और के आने की भनक उन्हें लग गई तो शिक्षक गिलास लेकर पूल की तरफ निकल गए। कमरे में पानी की बोतल और नमकीन के पैकेट पड़े हुए थे। दोनों वहां से शराब पीने के बाद बाहर निकले।
अक्सर जमती है महफिल
अभी स्टेडियम का प्रभार विजय कुमार चौहान के पास है। इस बात की जानकारी मिली है कि स्टेडियम परिसर में अक्सर ही शराब की महफिल जमती है। वहां तैनात कर्मचारियों की मदद से कई लोग शराबखोरी करते हैं। इसे रोकने के लिए कोई सख्ती नहीं की जाती। तभी तो दिनदहाड़े सरकारी आयोजन के बीच दो क्रीड़ा शिक्षक बेखौफ होकर शराब पीने बैठ गए।
