Skip to content
Home | Raigarh News : अक्षय ने अफसरों को 3 घण्टे कराया इंतजार, शूटिंग के बीच दोपहर में मुलाकात के लिए पहुंचे थे रायगढ़ और सक्ती जिले के कई अधिकारी

Raigarh News : अक्षय ने अफसरों को 3 घण्टे कराया इंतजार, शूटिंग के बीच दोपहर में मुलाकात के लिए पहुंचे थे रायगढ़ और सक्ती जिले के कई अधिकारी

रायगढ़। अक्षय कुमार से मिलने और उसके साथ फोटो क्लिक कराने की इच्छा केवल आम लोगों की नहीं बल्कि अफसरों की भी होती है। रविवार को तीन जिलों के अधिकारी अक्षय से मिलने गेस्ट हाउस पहुंच गए थे। लेकिन खिलाड़ी कुमार ने सभी को कई घंटे तक इंतजार कराया।

सूरारई पोटरू के हिंदी रीमेक की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार और उनकी पूरी यूनिट रायगढ़ में है। कड़ी सिक्योरिटी और टाईट शेड्यूल के कारण अक्षय किसी से नहीं मिल रहे हैं। जिले के आला अधिकारी भी उनसे मिलने के लिए भरसक कोशिश कर रहे हैं। रविवार को सुरक्षा में लगे एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी फैला दी कि अक्षय साढ़े 12 बजे सबसे मिलेंगे। इसलिए रायगढ़, सक्ती और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कई अधिकारी जेएसपीएल गेस्ट हाउस पहुंच गए लेकिन अक्षय कुमार को कुछ मालूम ही नहीं था।

इस बीच वे लंच करके सोने चले गए और किसी से भी मिलने मना कर दिया। करीब साढ़े तीन बजे तक अधिकारी वहीं इधर-उधर टहलते रहे। जब अक्षय कुमार सबसे मिलने पहुंचे तो किसी ने भीड़ में उनकी टीशर्ट खींच दी। इसके बाद उन्होंने थोड़ी नाराजगी जताई और मुलाकात खत्म कर दी।

उठ गए सुबह पांच बजे

फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फिट अभिनेताओं में शुमार अक्षय कुमार अपने कड़े शेड्यूल के कारण जाने जाते हैं। रायगढ़ में भी वे सुबह पांच बजे उठकर जिम पहुंच गए थे। वहां वर्कआउट के बाद शूटिंग की तैयारी होने लगी। रात में भी वे 8-9 बजे के बाद सोने चले जाते हैं और किसी से नहीं मिलते। सोमवार को भी उनकी शूटिंग है।