पहले 3 से 5 अक्टूबर तक होनी थी शूटिंग, अब 14 तक बढ़ गयी है तारीख
रायगढ़। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के फिल्म का शेड्यूल आगे बढ़ गया है। अब अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग के लिए दो सप्ताह बाद रायगढ़ आ सकते हैं। पहले ३ से ५ अक्टूबर तक फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल तैयार किया गया था मगर अब इसे १४ अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है।
कई नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी साउथ की फिल्म सोराराई पोटरु के रीमेक में अक्षय कुमार काम रहे हैं और फिल्म में उनका लीड रोड है। फिल्म में एक्ट्रेस राधिका मदान अक्षय के अपोजिट हैं। इस फिल्म की रायगढ़ में भी की जायेगी। रायगढ़ में जिंदल क्षेत्र में एक एयरक्राफ्ट का सीन शूट किया जाएगा। फिल्म की टेक्नीकल टीम इसे लेकर तैयारियांं कर रही है। रायगढ़ के आस-पास के लोकेशंस में शूट फाइनल किया गया है।
जिंदल टाउनशिप की प्राइवेट एयर स्ट्रिप पर भी शूटिंग होगी। फिल्म को शूट करने वाली टेक्नीकल टीम के सदस्य रायगढ़ आकर जिंदल की हवाई पट्टी का जायजा ले चुके हैं। इसके बाद यह बताया जा रहा था कि २ अक्टूबर को अक्षय कुमार रायगढ़ पहुंचेंगे और ३ से ५ अक्टूबर पर विभिन्न लोकेशंस पर फिल्म की शूटिंग होगी मगर अब इसका शेड्यूल चेंज कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो अब अक्षय कुमार के इस फिल्म की शूटिंग दो सप्ताह बाद अर्थात् १४ से १६ अक्टूबर के मध्य हो सकती है।
शूटिंग केेे लिए नहीं ली है परमिशन
हालांकि फिल्म के शूटिंग का शेड्यूल अचानक से क्यों चेंज किया गया है, इसको लेकर कोई पुख्ता कारण सामने नहीं आये हैं मगर कयास लगाये जा रहे हैं कि शूटिंग को लेकर सारी औपचारिकता पूरी नहीं होने की स्थिति में शेड्यूल बढ़ाया गया है क्योंकि अब तक फिल्म से जुड़े टीम ने शूटिंग के लिए प्रशासन के समक्ष परमिशन के लिए आवेदन तक नहीं दिया है।
लोग कर रहे थे बेसब्री से इंतजार
फिल्म के शूटिंग के लिए खिलाड़ी स्टार अक्षय कुमार के २ अक्टूबर को रायगढ़ आने की खबर अखबारों में पहले ही छप चुकी है। इसको लेकर यहां अभिनेता के प्रशंसकों में खासा उत्साह है। वे स्टार अक्षय कुमार को देखना और मिलना चाहते हैं। ऐसे में अचानक से उनका शूटिंग शेड्यूल बदलने से प्रशंसकों में भी निराशा देखी जा रही है।
