Skip to content
Home | Raigarh News : आज रायगढ़ आएंगे सुपर स्टार अक्षय कुमार और एक्ट्रेस राधिका मदान, डायरेक्टर सुधा पहले ही पहुंचीं, सूरारई पोटरू के हिंदी रीमेक पर बन रही फिल्म की शूटिंग जिंदल एयरस्ट्रीप पर

Raigarh News : आज रायगढ़ आएंगे सुपर स्टार अक्षय कुमार और एक्ट्रेस राधिका मदान, डायरेक्टर सुधा पहले ही पहुंचीं, सूरारई पोटरू के हिंदी रीमेक पर बन रही फिल्म की शूटिंग जिंदल एयरस्ट्रीप पर

निर्माता ने चार दिन की मांगी अनुमति, होटल अंस में रुकी 40 लोगों की टीम

रायगढ़। सुपरस्टार अक्षय कुमार आज रायगढ़ पहुंचेंगे। वे तमिल फिल्म सूरारई पोटरू की हिंदी रीमेक की शूटिंग करने जिंदल एयरस्ट्रीप पहुंचेंगे। उनके साथ हीरोइन राधिका मदान भी आएंगी। बताया जा रहा है कि फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा पहले ही रायगढ़ पहुंच चुकी हैं। वहीं परेश रावल के नहीं आने की भी सूचना मिली है जिसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है। 

नेशनल अवॉर्ड विनिंग तमिल की सुपरहिट फिल्म सूरारई पोटरू की हिंदी रीमेक का निर्माण अबुन्दन्तिया एंटरटेनमेंट बैनर तले किया जा रहा है। एईपीएल ने इसके राइट्स लिए और अक्षय कुमार, राधिका मदान, परेश रावल को अलग-अलग भूमिकाओं के लिए साइन किया। परेश रावल मूल फिल्म में निभाई गई भूमिका में ही दिखेंगे। निर्माण कंपनी ने कलेक्टर रायगढ़ से 14-17 अक्टूबर तक चार दिनों की शूटिंग की इजाजत मांगी थी।

लोकल लाइन प्रोड्यूसर संतोष गुप्ता ने सारी व्यवस्थाएं कीं। शुक्रवार को शूटिंग के लिए 40 लोगों की टीम पहुंच चुकी है। होटल अंस में पूरी टीम ठहरी है। फिल्म में सह कलाकार की भूमिका निभाने वाले, मेकअप आर्टिस्ट, फाइटर आदि को रुकवाया गया है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा पहले ही रायगढ़ पहुंच चुकी हैं। उनके जिंदल गेस्ट हाउस में रुके होने की सूचना है।

अक्षय कुमार और राधिका मदान आज सुबह चार्टर्ड प्लेन से सीधे जिंदल एयरस्ट्रीप पर ही उतरेंगे। वे सुबह साढ़े छह बजे ही रायगढ़ पहुंच जाएंगे। यह भी कहा जा रहा है कि रोज शूटिंग के बाद वे वापस रायपुर की उड़ान भरेंगे। फिल्म के दृश्य मूल फिल्म की तरह ही एयरस्ट्रिप पर ही फिल्माए जाएंगे। संभव है कि कुछ सीन जेएसपीएल रोड पर भी शूट किए जाएं। फिल्म के कई दृश्य पहले ही मुंबई में फिल्माए जा चुके हैं।

निर्देशक वही, अभिनेता नए

रीमेक के निर्देशन की कमान भी मूल फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा को ही दी गई है। सूरारई पोटरू की कहानी कैप्टन जीआर गोपीनाथ से प्रेरित है जिन्होंने एयर डेक्कन की नींव रखी थी। उनका उद्देश्य आम आदमी को भी हवाई यात्रा कराना था। टिकटों की कीमत इतनी हो कि कोई भी इसे खरीद सके। इस सोच को लेकर उन्होंने एयर डेक्कन की शुरुआत की जो बहुत जल्द मशहूर एयरलाइंस बन गई। मूल फिल्म में सूर्या ने मुख्य भूमिका को बहुत ही शानदार अभिनय से जीवंत कर दिया। अब इसकी जिम्मेदारी अक्षय कुमार पर है।

एक्ट्रेस राधिका मदान

कई लोकल आर्टिस्ट भी लिए

इस फिल्म में कई स्थानीय लोगों को भी लिया गया है। शुक्रवार को इनके लिए एक रिहर्सल रखी गई थी। इनमें से कई युवाओं का ऑडिशन भी हुआ था। मुख्य पात्र और पत्रकारों के बीच भी कुछ सीन फिल्माए जाने हैं। इसके लिए मुंबई से कई कलाकार आए हैं। लोकल कलाकारों को भी इसमें रखा जाएगा।

ये कार होटल अंस में खड़ी है जो शूटिंग में काम आएगी

होटल अंश में टीम के साथ एक वाहन भी लाया गया है जिसमें कैमरा फिट करके शूटिंग की जाती है। इसे देखकर लग रहा है कि प्लेन के साथ-साथ भागते हुए कुछ सीन शूट होंगे। सूर्या ने भी जिंदल एयरस्ट्रिप पर शूटिंग की थी।

फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा