रायगढ़, 26 मई 2023। ग्राम बुनगा निवासी कांग्रेस नेता लक्ष्मीकांत मिश्रा एवं जिला पंचायत सदस्य आकाश मिश्रा के बड़े पिताजी लालाराम मिश्रा का रायगढ़ में इलाज के दौरान निधन हो गया है। क्षेत्र में लाला गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध लालाराम मिश्रा 83 वर्ष की उम्र में अपने पीछे पत्नी माधुरी मिश्रा, 3 भाई, 3 बहन, 4 पुत्र, 2 पुत्री, 3 नातीन और 4 नाती को छोड़कर बैकुंठधाम प्रस्थान कर गए। लाला गुरुजी रायगढ़ बैकुंठपुर मोहल्ले में अपने निवास स्थान में थे जहां आज प्रातः करीब 5 बजे सेहत नासाज हुई तो आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें अशर्फी देवी चिकित्सालय में भर्ती किया। जहां जिंदगी और मौत से संघर्ष करते हुए लाला गुरुजी जिंदगी की जंग हार गए। अस्पताल से उनका पार्थिव शरीर को बुनगा ले जाया गया है। जहां करीब 11:30 बजे पूरे रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
लाला गुरुजी के निधन की खबर से ग्रामीणों में शोक की लहर व्याप्त हो गयी। अपने जीवन काल में लाला गुरुजी ने क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए अनेकों कार्य किए हैं जिन्हें याद करते हुए ग्रामीण उन्हेंबअपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे, वहीं उनके पार्थिव शरीर का दर्शन करने जिले के कई कांग्रेसी नेता बुनगा पहुंच रहे हैं।
