रायगढ़, 20 जनवरी। रायगढ़-खरसिया हाईवे में 4 सवारी बाईक के 3 लोगों की मौत और 1 युवक के गंभीर होने के मामले में दूसरे दिन आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक टाइल्स कारीगरों के परिजनों को 50 लाख मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया। 4 घंटे तक विरोध प्रदर्शन के बाद जब नायब तहसीलदार ने पीडि़त परिवार को 25-25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि दिलाने की पहल की और पुलिस ने फरार ट्रेलर चालक को जल्द खोज निकालने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर हंगामा शांत हुआ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम खरसिया के ग्राम कुनकुनी स्थित हाईवे में एक मोटर सायकल में सवार 4 टाईल्स कारीगर यशवंत पटेल (मुड़पार, खरसिया), हरीश पटेल (गोढ़ी, सक्ती), राकेश पटेल (परसकोल, खरसिया) और तुलेश्वर पटेल (मुड़पार) की अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने के बाद 3 युवकों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत और चौथे के जख्मी होने की घटना हुई थी। सड़क हादसे की भेंट चढ़े 3 युवकों के शव का खरसिया के सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम की बारी आई तो खूब हंगामा हुआ।





दरअसल, मृतक के शोकाकुल परिजन तो अस्पताल में थे, लेकिन उनके रिश्तेदारों और मुड़पार, गोढ़ी, परसकोल समेत आसपास के ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह तकरीबन 10 बजे रायगढ़ चौक से डभरा रोड स्थित छोटे देवगांव में चक्काजाम कर दिया। शताधिक महिला-पुरूषों के इस प्रदर्शन की खबर लगते ही खरसिया थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम और चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर दलबल के साथ गए तो ग्रामीणों ने मृतक टाइल्स कारीगरों के गरीब परिजनों को 50-50 लाख की मुआवजा राशि, हाईवे में भारी वाहनों की स्पीड और बदहाल यातायात व्यवस्था को लेकर अपनी भड़ास निकालते हुए चक्काजाम हटाने से इंकार कर दिया। व्यस्त मार्ग में चक्काजाम से दोनों तरफ वाहनों के पहिये थमने से वातावरण में तनाव का जहर भी घुलते देख अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर पहुंची, मगर प्रदर्शनकारी टस से मस नहीं हुए।
इस तरह दोपहर 2 बजे जब नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र कुमार ने मृतक हरीश पटेल, राकेश पटेल और यशवंत पटेल के परिवार को नियमानुसार 25-25 हजार की तात्कालिक आर्थिक मदद दिलाने तथा उनकी अन्य मांगों को भी पूरे कराने का आश्वासन दिया और पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया तो ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम समाप्त करते ही जिला एवं पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
इस घटना के बारे में पढ़िए विस्तृत खबर
https://34.131.60.244/horrific-road-accident-in-raigarh-kharsia-nh/
चक्काजाम की तस्वीरें










