Skip to content
Home | Raigarh News : टीआरएन में मिलावटी कोयला भेजा, एफआईआर दर्ज

Raigarh News : टीआरएन में मिलावटी कोयला भेजा, एफआईआर दर्ज

रायगढ़। घरघोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अधिकारी में स्थित टीआरएल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मिलावटी कोयले के मामले में थाना घरघोड़ा में 27 जनवरी को 3.10 बजे आवेदक अनुराग पटनायक पिता सच्चिदानंद पटनायक के द्वारा ट्रेलर में मिलावटी कोयला लाने की शिकायत घरघोड़ा थाना में दर्ज करायी गयी। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में घरघोड़ा थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस ने कार्यवाही करते हुए थाना

प्रभारी के निर्देशानुसार एएसआई राजेश मिश्रा हमराह के द्वारा भेंगारी स्थित टीआरएन एनर्जी जाकर मिलावटी कोयला सहित ट्रेलर क्र. सीजी 13 एल 6660 को जब्त कर 6 बजे थाना लाया गया। ट्रेलर में 30 टन मिलावटी कोयला पत्थर लोड है पर धारा 407, 34 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है आरोपी वाहन मालिक व चालक की पतासाजी की जा रही है। कार्यवाही में एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस, एएसआई राजेश मिश्रा, हमराह स्टाफ शामिल रहे।