मालखरौदा। नगर पंचायत अड़भार निवासी तुषार बरेठ का चयन इस सीजन के रियलटी शो कौन बनेगा करोड़पति के लिए हुआ है। उनकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और 21 दिसंबर को तुषार रात 9 बजे अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगे। 10 दिसंबर को तुषार का कौन बनेगा करोड़पति केबीसी में चयन हुआ था। नवीन जिला सक्ती के मालखरौदा विकासखंड में पहली बार किसी छात्र का चयन केबीसी के हॉट सीट के लिए हुआ है। तुषार बरेठ ने बताया कि वे पिछले कई महीनों से केबीसी में चयनित होने के लिए प्रयास कर रहे थे। कठिन परिश्रम के बाद उनका चयन हो गया।
तुषार के मुंबई पहुंचने पर केबीसी की टीम ने उनके जीवन से संबंधित कथानक पर शूट भी किया है। वर्तमान में तुषार की शिक्षा 9 वीं क्लास में स्वामीनारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल रायपुर में जारी है। तुषार की प्राथमिक साला की पढ़ाई सूरजपुर ग्लोबल पब्लिक स्कूल में हुआ। वहीं मिडिल स्कूल की पढ़ाई कार्मेल कान्वेंट स्कूल विश्रामपुर में हुआ है। तुषार के पिता धर्मेंद्र कुमार वर्तमान में देवनगर सूरजपुर के रसायन विज्ञान में व्याख्याता के पद पर पदस्थ हैं।
तुषार के पिता धर्मेंद्र कुमार बरेठ ने बताया कि उनकी दो संतान हैं एक पुत्री और तुषार छोटा बेटा है। जबसे केबीसी प्रारंभ हुआ है, उसकी तब से रुचि है और केबीसी में जूनियर ऑडिशन प्रारंभ हुआ है। वह लगातार सोनी टीवी में प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति को वॉच करता सिलेक्शन हुआ। रहा । तुषार के पिता ने बताया कि घर में तुषार की मम्मी और तुषार गायत्री मंत्र जप कर रहे थे, तभी अचानक केबीसी से फोन आया और कहा कि आपसे कुछ सवाल करनी है उसका जवाब देते जाएंगे तो आगे की प्रक्रिया केबीसी में आपको
हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलेगा उनको लगा कि कहीं फर्जी कॉल तो नहीं है तब उन्होंने सोच समझ कर जवाब दिया और सिलेक्शन की प्रथम कड़ी में तुषार खरा उतरा। वहीं दूसरी कड़ी में केबीसी के फोन कॉल की प्रक्रिया के पश्चात् वीडियो इंटरव्यू हुआ, जिसमें तुषार का सलेक्शन हुआ। उसके बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने इंटरव्यू हुआ और हॉट सीट पर जवाब तलब किया गया, जिसका प्रसारण बुधवार रात्रि 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा । तुषार के कौन बनेगा करोड़पति में चयन के बाद नवीन जिला सक्ती सहित उसके गृह ग्राम अड़भार लोग काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

बिग बी बोले- छत्तीसगढ़ प्राचीन सभ्यताओं से है भरा
तुषार और उसके पिता धर्मेंद्र कुमार बरेठ ने बताया कि जब मुंबई के स्टूडियो में पहुंचे तो उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि इतने बड़े हॉट सीट पर तुषार का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि सदी के महानायक कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन को जब तुषार ने अपने गृह ग्राम सहित नवीन जिले और छत्तीसगढ़ के बारे में बताया तो अमिताभ बच्चन ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य प्राचीन सभ्यताओं से भरा है वहां की रहन- सहन परंपरा संस्कारी है। छत्तीसगढ़ की मिट्टी में एक अलग खुशबू है उनकी एक अलग पहचान है। छत्तीसगढ़ की कला व वेशभूषा की काफी सराहना की। अमिताभ बच्चन ने कहा कि भगवान राम की माता कौशल्या की जन्मभूमि है, वहीं राम का मामा प्रदेश है।
