सक्ती। प्रार्थिया में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी छोटी बहन मेहमानी में उसके घर आई थी, जो सक्ती जा रही हूं कहकर निकली। वापस नहीं आने से आसपास पता किए पर कुछ पता नहीं चलने से शंका हुई कि अज्ञात व्यक्ति उसे भगा ले गया है। विवेचना के दौरान पता चला कि पीडि़ता व आरोपी मेजा रोड प्रयागराज उत्तर प्रदेश में हैं। तत्काल पुलिस टीम भेजकर पीडि़ता को आरोपी से दस्तयाब कर उनको सक्ती लेकर आए। आरोपी अनिल कुमार पिता बालेश्वर सारथी उम्र 22 साल निवासी टाइमर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक कमल किशोर महतो, सहायक उपनिरीक्षक शंकर लाल साहू, आरक्षक विजय जोल्हे का विशेष योगदान रहा।
