रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा, सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में सम्पत्ति संबंधी अपराधों में माल मुल्जिम पतासाजी के लिए स्टाफ एवं मुखबिर लगाकर कार्यवाही किया जा रहा है।
इसी क्रम में माल मुल्जिम पतासाजी में लगे कोतवाली पुलिस स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के निर्देशन पर जोगीडिपा के राजा साहनी उर्फ बड़े बाबू के घर पर दबिश दिया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजा साहनी उर्फ बड़े बाबू दीपावली के समय चोरी के कुछ सामानों को कबाड़ी ठेला वाले के पास बेचा है। कोतवाली पुलिस द्वारा संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने पर संदेही राजा साहनी उर्फ बड़े बाबू माह जुलाई में कोतरारोड़ राजीव गांधी नगर गली नं0 1 में एक घर आंगन में लगा पानी खींचने वाला टेक्समो कम्पनी का टूल्लू पंप 01 एचपी (समर्सिबल पम्प) को को प्लास और पेचकस से निकाल कर घर लाना और दीपावली के समय घूम-घूम कर कबाड़ लेने वाले कबाड़ी को 2,000 रूपये में बेच कर 1500 रूपये खर्च कर देना बताया। आरोपी के मेमोरेंडम पर शेष रकम 500 रूपये और प्लास, पेचकस को वजह सबूत जप्त किया गया।
थाना कोतवाली में दिनांक 20 जूलाई 2022 को कोतरारोड़ राजीव गांधी नगर गली नं0 1 में रहने वाले अभिषेक देवांगन (30 साल) द्वारा टूल्लू पंप चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 379 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी और मशरूका पतासाजी किया जा रहा था। टूल्लू पंप चोरी के आरोप में हिरासत में लिये गये आरोपी राजा साहनी उर्फ बड़े बाबू पिता राजे साहनी उम्र 28 साल निवासी जोगीडिपा थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ को उक्त चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में कार्यवाही में थाना कोतवाली के प्रधान आरक्षक विक्रम चौरसिया, आरक्षक उत्तम सारथी, पुष्पेन्द्र जाटवर की प्रमुख भूमिका रही है।
