Skip to content
Home | Raigarh News : केवड़ाबाड़ी रैन बसेरा में केयर टेकर से मारपीट कर उत्पात मचाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Raigarh News : केवड़ाबाड़ी रैन बसेरा में केयर टेकर से मारपीट कर उत्पात मचाने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। कल शाम केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास स्थित रैन बसेरा के केयर टेकर सय्यैद मोहम्मद शहजोर (52 साल) ने थाना कोतवाली आकर लिखित आवेदन देकर आकाश जयसवाल निवासी शिवा नगर पर शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर नहीं देने पर गाली गलौज कर मारपीट करने और मोबाइल तोड़ देने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया रिपोर्ट पर धारा 294, 506, 323, 427, 327 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 

       अपराध कायमी पश्चात थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा थाने से आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये स्टाफ रवाना किया गया , जिनके द्वारा आकाश जायसवाल को शिवा नगर से हिरासत में लेकर थाना आये । आरोपी केयर टेकर से मारपीट करने के साथ ही रैन बसेरा के बाहर ट्रेवल्सआफिस के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ दिया था । आरोपी के कृत्य पर कोतवाली पुलिस ने *आरोपी आकाश जायसवाल पिता सेतराम जायसवाल निवासी शिवा नगर* को गैर जमानतीय धाराओं के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।