रायगढ़। कल दिनांक 05 नवंबर को थाना चक्रधरनगर में ग्राम कारीछापर में रहने वाली 70 वर्षीय बुधनी बाई पति हरि चौहान उसके सुने मकान का ताला तोड़कर घर से 10 हजार रूपये, एक नग गैस सलेंडर, 50 किलो चावल, लोहे का 4 सब्बल, रापा, गैती, सायकल बनाने का सामान अज्ञात चोर चोरी कर ले जाना बताई। रिपोर्टकर्ता श्रीमती बुधनी बाई बताई कि वह एक माह पहले वह अपने बेटी के घर बडमाल कनकतुरा गई थी, 04 नवंबर को घर वापस आयी तो देखी घर का ताला टूटा हुआ था, सामान चोरी हो गये थे।
चक्रधरनगर पुलिस अज्ञात आरोपी के विरूद्ध नकबजनी का अपराध दर्ज कर माल मुल्जिम पतासाजी में लिया गया। माल मुल्जिम पतासाजी में बुधनी बाई और गांव के लोग मोहन लाल चौहान पर चोरी की शंका किये। पुलिस तत्काल संदेही मोहन लाल चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जो बुधनी बाई के घर पर चोरी करना कबूल किया। आरोपी के मेमोरेंडम पर उसके घर से चोरी किया हुआ 2 लोहे का सब्बल, 1 गैंती, 1 रापा और साइकिल बनाने का सामान बरामद किया गया है।
आरोपी मोहन लाल चौहान पिता नेहरू लाल चौहान उम्र 25 साल निवासी कारीछापर थाना चक्रधरनगर को नकबजनी के दर्ज अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रवीण कुमार मिंज के नेतृत्व में माल मुल्जिम पतासाजी में प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन और हमराह स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही है।
