Skip to content

Home | Raigarh News : सोशल मीडिया में चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेट शेयर करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

Raigarh News : सोशल मीडिया में चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेट शेयर करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

रायगढ़। धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम आमापाली में रहने वाले शुभम सोनी पिता गणेश प्रसाद सोनी (21 साल) को छद्म नाम से बनाये गये आईडी से बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी कंटेट सोशल मीडिया पर अपलोड कर शेयर करने के अपराध में धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा आईटी एक्ट की धारा 67(ख) में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। थाना धरमजयगढ़ को सायबर सेल रायगढ़ से सायबर टीप लाइन जांच के लिये प्राप्त हुआ था। विदित हो कि एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा सायबर टीप लाइन की जांच के लिये निरीक्षक आर.एस. नेताम को नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित धरमजयगढ़ थाने को प्राप्त सायबर टीप लाइन की जांच पर 10-08-2022 को मोबाईल नंबर 787952XXXX के धारक शुभम सोनी द्वारा बच्चों से संबंधि अवांछनीय कंटेट शेयर करना पाये जाने से थाना धरमजयगढ़ के आईटी एक्ट के अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए धरमजयगढ़ स्टाफ के साथ रात्रि दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया जिसे आज आईटी एक्ट के अजमानतीय अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।