रायगढ़, 14 जनवरी 2023। जिले के थाना कापू में स्थानीय बालिका अपने परिजनों के साथ आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 जनवरी 2023 को स्कूल से आते समय शिवनारायण सारथी रास्ता रोककर छेड़खानी किया है। बालिका ने बताया कि शिवनारायण सारथी के छेड़खानी का विरोध करने पर वो धक्का-मुक्की, मारपीट पर उतर आया। पीड़ित बालिका के लिखित आवेदन पर थाना कापू में धारा 354, 354(B), 341, 323 भादवि.8,12 पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर तत्काल आरोपी शिवनारायण सारथी (19 साल) को हिरासत में लिया गया जिसका न्यायिक अभिरक्षा के न्यायालय पेश किया गया।
माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में रखे जाने की कापू पुलिस के रिमांड प्रतिवेदन स्वीकार कर आरोपी का जेल वारंट जारी किया गया जिस पर कापू पुलिस द्वारा आरोपी शिवनारायण सारथी को जिला जेल रायगढ़ दाखिल किया गया है ।
