Skip to content
Home | पिकअप की ठोकर से बाईक सवार युवक की मौत

पिकअप की ठोकर से बाईक सवार युवक की मौत

कोतबा-जशपुनगर। सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जिला पुलिस विभाग के द्वारा सतत् जागरूकता के बाद भी इस पर लोग जागरूक नहीं हो रहे है। अभी कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कर्र कंवर पारा के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 16-0926 ने लैलूंगा से अपने घर लौट रहे मृतक प्रदीप पैकरा पिता करम साय पैकरा को सीधी टक्कर मार दी, जिससे उसके माथे पर गंभीर चोट आई जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। कोतबा चौकी प्रभारी नारायण साहू ने बताया कि घटना शाम लगभग साढ़े 6 बजे की है। उन्होंने बताया कि मृतक का घर घटना स्थल से महज 100 मीटर दूर था। जिस जगह यह घटना घटित हुआ। उन्होंने बताया कि मृतक प्रदीप पैकरा लैलूंगा के बाजार से अपने घर लौट रहा था। इसी दरम्यान घटना घटित हुआ। बरहाल, कोतबा पुलिस मौके पर है और मामले की जांच में जुटी हुई है।