Skip to content
Home | Kharsia News : तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक में ससुराल जा रहे पति-पत्नी को चपेट में लिया, दोनों की मौत ! ग्राम देहजरी के पास की घटना

Kharsia News : तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक में ससुराल जा रहे पति-पत्नी को चपेट में लिया, दोनों की मौत ! ग्राम देहजरी के पास की घटना

खरसिया। खरसिया थाना क्षेत्र से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां बाईक में सवार होकर ससुराल जा रहे पति-पत्नी को तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपने चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना खरसिया के ग्राम देहजरी के पास की है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया के जोबी चौकी क्षेत्र के ग्राम बर्रा निवासी मनोज राठिया और उनकी पत्नी भगवती बाई राठिया दोनों 10 दिसंबर शनिवार को रात करीब 10:30 बजे बाईक क्र. CG13UE3593 में सवार होकर अपने ससुराल गांव चोढ़ा जा रहे थे। तभी ग्राम देहजरी सियाराम पेट्रोल पंप के पास रात करीब 11 बजे पहुंचे ही थे की, चोढ़ा तरफ से तेज रफ्तार ट्रेलर क्र. CG04MU9545 ने लापरवाही पूर्वक बाईक सवार पति-पत्नी को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेलर चालक की लापरवाही से पति-पत्नी की मौत हो गई।

बताया जा रहा है की मनोज राठिया ग्राम खम्हार में शिक्षक थे और उनकी पत्नी भगवती बाई राठिया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी। फिलहाल, घटना की सुचना पर खरसिया पुलिस ने ट्रेलर क्र. CG04 MU9545 के चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।