Skip to content
Home | डिग्री कॉलेज में अभाविप ने मचाया हंगामा, प्राचार्य पर लगाया दाखिले में मनमानी करने का, चेम्बर के बाहर बैठे धरने पर

डिग्री कॉलेज में अभाविप ने मचाया हंगामा, प्राचार्य पर लगाया दाखिले में मनमानी करने का, चेम्बर के बाहर बैठे धरने पर

रायगढ़। सोमवार को अभाविप नेता व कार्यकर्ताओं ने दो छात्राओं के एडमिशन को लेकर जमकर हंगामा मचाया और प्राचार्य कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने प्राचार्य पर मनमानी करने के आरोप लगाये। आज दोपहर डिग्री कॉलेज में उस समय गहमागहमी बढ़ गयी जब एकाएक दोपहर 2 बजे अभाविप के नेता वहां पहुंचे और कालेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। उनका आरोप था कि प्राचार्य दो छात्राओं की एडमिशन में मनमानी कर रहे हैं।

अभाविप कार्यकर्ताओं का कहना है कि मेरिट लिस्ट की दो छात्राओं का पहला और दूसरा लिस्ट में नाम आ गया था लेकिन किसी करण वर्ष एडमिशन नहीं ले पाये तो उन्हें कॉलेज प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि ओपन की फॉर्म आएगा तो आप उसमें एडमिशन ले सकते हैं। दोनों छात्राओं का दूसरे कॉलेजों में नाम आ गया था लेकिन डिग्री कॉलेज में आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने किसी और कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया।

अब जब दोबारा प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गई है तो उनका लिस्ट में नाम ही नहीं आया, जबकि एसटी आरक्षण में दोनों ही लड़कियों का अंक सबसे अधिक है। उसके बाद भी कॉलेज प्रबंधन उन्हें दाखिला नहीं दे रहा है इसी बात को लेकर आज अभाविप के कार्यकर्ताओं ने दोनों ही लड़कियों के पक्ष में डिग्री कॉलेज में हल्ला बोल दिया और जमकर नारेबाजी की।