पिकअप और मोटर सायकिल भिड़ने से युवक की गई जान
रायगढ़, 17 जनवरी। शोक पत्र बांटने निकले युवक की बस स्टैंड के पास बाईक गिरने से उसकी मौत हो गई तो उसका साथी जख्मी हो गया। इसी तरह एक अन्य घटना में पिकअप और मोटरसाइकिल भिड़ने से युवक की जान चली गई। बेलगाम रफ्तार के कहर का यह मामला लैलूंगा और घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।












जिले में सडक़ हादसे के दो अलग-अलग मामले में 2 युवकों की मौत हो गई तो एक घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पहली घटना में लैलूंगा थानांतर्गत ग्राम पोटेबिरनी के पटवा पारा में रहने वाला सरोज खडिय़ा अपने दोस्त कमलेश सिदार के साथ रविवार शाम लगभग 4 बजे बिना नंबर की सोल्ड मोटरसाइकिल लेकर शोकपत्र बांटने गेरुपानी जाने के लिए निकला था। बाईक सवार दोनों युवक अपने गांव के बस स्टैंड के पास से गुजर रहे थे तभी उनकी दुपहिया वाहन की गति अपेक्षाकृत तेज होने के कारण चालक सरोज नियंत्रण खो बैठा और वाहन समेत वे गिर गए। इस घटना में सरोज के सिर, चेहरे, हाथ-पांव में गंभीर चोटें आने के कारण काफी खून बहा तो कमलेश भी चोटिल हुआ। ऐसे में घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए तो डॉक्टर ने प्राथमिक परीक्षण में सरोज को मृत घोषित कर दिया। वहीं, कमलेश का इलाज जारी है।





दूसरे हादसे में तमनार थाना क्षेत्र का ग्राम कचकोबा निवासी घसिया राठिया पिता निरंजन (27 वर्ष) सोमवार सुबह घर से एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल (क्रमांक-सीजी 14 एमपी 7659) लेकर निजी काम से घरघोड़ा गया था। पूर्वान्ह लगभग 11 बजे कामकाज निपटने पर वह घरवापसी के लिए रवाना हुआ। इस दौरान देवगढ़ स्थित अस्पताल के पास घसिया की बाईक को सामने तरफ से आ रहे सोल्ड पिकअप वाहन ने ठोक दिया। नतीजतन, सिर में गंभीर चोटें आते ही रक्तरंजित युवक ने चन्द सांसें गिनते ही मौके पर दम तोड़ दिया। बहरहाल, घरघोड़ा और तमनार पुलिस दोनों मामले में आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।



