Skip to content
Home | पिकअप में चोरी के कोयला समेत एक ग्रामीण चढ़ा पुलिस के हत्थे

पिकअप में चोरी के कोयला समेत एक ग्रामीण चढ़ा पुलिस के हत्थे

रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर कोयले के अवैध परिवहन पर थाना, चौकी प्रभारीगण मुखबिर व स्टाफ लगाकर पैनी नजर रखे हुए हैं तथा प्राप्त सूचनाओं पर कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में कल 25 फरवरी की रात्रि चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उपनिरीक्षक मान कुंवर सिदार के नेतृत्व में धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर दुलियामुडा चौक के पास सोल्ड पिकअप में कोयला चोरी कर परिवहन कर रही पिकअप को पकड़ा गया है। वाहन का चालक आरोपी प्रसन्न वर्मा पिता रथ राम वर्मा उम्र 38 साल निवासी सोनपुर थाना कापू रायगढ़ के पास से कोयला परिवहन के संबंध में कागजात पेश करना कहने पर वाहन चालक के पास कोई कागजात नहीं था।

वाहन में लोड करीब ₹10,000 का चुराया हुआ कोयला और सोल्ड सफेद रंग का पिकअप वाहन आरोपी से जब्त किया गया है। आरोपी के कृत्य पर थाना धरमजयगढ़ में इस्तगासा धारा 41(1+4)CrPC/ 379 IPC के तहत कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है। थाना धरमजयगढ़ के सुपरविजन अधिकारी एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन पर कार्यवाही में उपनिरीक्षक मान कुमार सिदार, थाना धरमजयगढ़ के सहायक उपनिरीक्षक शांतिलाल टोप्पो, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी कैवर्त, आरक्षक राजेंद्र राठिया, किशोर राठौर, पुष्पेंद्र सिदार, बीरबल टोप्पो और कमलेश केरकेट्टा की अहम भूमिका रही है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.