रायगढ़। चंद्रहासिनी प्लांट में मजदूरी करने पैदल जा रही एक महिला को अज्ञात वाहन ने इस कदर अपनी चपेट में लिया कि उसकी जान ही निकल गई। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर किसी बेगुनाह की जिंदगी खत्म होने का यह मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलत: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरसींवा थानांतर्गत ग्राम गेरसा निवासी तिलमत बाई पति परमेश्वर प्रसाद (55 वर्ष) गेरवानी में किराए का मकान लेकर परिवार के साथ रहते हुए समीपस्थ चंद्रहासिनी प्लांट में कोयला पिसाई का काम करती थी। बुधवार रात 8 बजे से ड्यूटी होने पर तिलमत बाई घर से आधे घंटे पहले निकलकर चंद्रहासिनी प्लांट जाने के लिए पैदल निकली थी। रात तकरीबन साढ़े 8 बजे परमेश्वर को एक परिचित ने फोनकर सूचना दी कि गेरवानी के दशहरा मैदान पेट्रोल पम्प के पास तिलमत बाई जख्मी हालत में बेहोश पड़ी है।
फिर क्या, बदहवास परमेश्वर तत्काल मौके पर पहुंचा तो पाया कि उसकी पत्नी के सिर में चोट के निशान थे। ऐसे में 112 नंबर डायल कर मदद मांगने पर एम्बुलेंस से तिलमत बाई को जिला चिकित्सालय लाया गया तो डॉक्टरों ने प्रारंभिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर तिलमत बाई घायल मिली, वहां ट्रेलर और डंपर खड़े रहते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि महिला जब ड्यूटी करने चंद्रहासिनी प्लांट जा रही थी तभी कोई भारी वाहन उसे टक्कर मारते हुए भाग निकला। फिलहाल, अस्पताल की तहरीर पर पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
