रायगढ़। शादी समारोह से लौट रही बाराती कार को हाईवे में भारी वाहन चालक ठोकते हुए भाग निकला। इस हादसे में दूल्हे के पिता बाल-बाल बच गया, मगर कार क्षतिग्रस्त और मामा जख्मी हो गए। बेलगाम रफ्तार के कहर का यह मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सक्ती जिले के ग्राम फगुरम निवासी जगन्नाथ प्रसाद राठौर के बेटे मनीष की शादी जांजगीर में हुई।
वैवाहिक समारोह निपटने के बाद जगन्नाथ प्रसाद अपने साले लोचन राठौर के साथ कार क्रमांक (सीजी 04 एमवाई 7999) को खुद चलाते हुए जांजगीर से फगुरम वापस जा रहे थे। इस दौरान रांत लगभग 10 बजे पतरापाली नेशनल हाइवे में खरसिया से सक्ती की तरफ जा रही अज्ञात वाहन का लापरवाह चालक उनको ठोकते हुए निकल गया। हाईवे में हुए इस हादसे में जहां कार क्षतिग्रस्त हो गया तो लोचन के दाहिने हाथ और कमर में चोटें आई।
वहीं, कार चलाने वाला जगन्नाथ सुरक्षित बच गया। चूंकि, रोड एक्सीडेंट के कारण शादी की खुशियों में तनाव का जहर घुल गया। ऐसे में दूल्हे के पिता जगन्नाथ प्रसाद की रिपोर्ट पर खरसिया पुलिस अब अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 279, 337 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
