Skip to content
Home | Raigarh News : गोरखा में भारी वाहन ने युवक को कुचला, हुआ चक्काजाम

Raigarh News : गोरखा में भारी वाहन ने युवक को कुचला, हुआ चक्काजाम

रायगढ़। सोमवार रात गोरखा में भारी वाहन की गिरफ्त में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजा राशि की मांग को लेकर इस कदर चक्काजाम किया कि हालात को सम्हालने प्रशासनिक अफसरों के पसीने छूट गए। यह हादसा शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिंदल रोड में सोमवार रात तकरीबन साढ़े 8 बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब गोरखा में भारी वाहन का पहिया सडक़ में शराब पीकर पड़े एक शख्स के ऊपर चढ़ गया। चूंकि, वाहन की चपेट में आने से मृतक का सिर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया, इसलिए आरोपी चालक मौके की नजाकत को भांप भाग निकला। ऐसे में लाश की हालत को देख लोगों का गुस्सा भडक़ गया और आए दिन सडक़ दुर्घटना से बेगुनाह लोगों की मौत के खिलाफ वे लामबंद होने लगे।

गोरखा में खून से लथपथ लाश को देखने भीड़ होने पर उसकी पहचान भगवानपुर में रहने वाले मनोज सिंह (40 वर्ष) के रूप में हुई जो गैरेज में ग्रीस लगाने का काम करता था। फिर क्या, शिनाख्त होते ही लोग मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा राशि की मांग कर चक्काजाम पर उतर गए। व्यस्त मार्ग में दुर्घटना के बाद चक्काजाम की सूचना मिलते ही कोतरा रोड थाना प्रभारी गिरधारी साव अपने स्टॉफ के साथ मौके पर गए और लोगों को चक्काजाम हटाने के लिए कहा, मगर वे नहीं माने। ऐसे में वातावरण में तनाव का जहर घुलते देख पुलिस की अतिरिक्त फोर्स भी वहां पहुंची।

मुआवजा राशि की मांग को लेकर लोगों ने प्रशासन पर काफी आरोप-प्रत्यारोप भी लगाएं। इस तरह जब तहसीलदार ने मृतक युवक के परिजनों को शासन की तरफ से तात्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपए दिलाने की बात कही, तब कहीं जाकर चक्काजाम का बखेड़ा समाप्त होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। फिलहाल, कोतरा रोड पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया, ताकि मंगलवार सुबह आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके। वहीं, आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध धारा 304 ए के तहत मुकदमा पंजीबद्ध करते हुई पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।